Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में BJP प्रत्याशी के घर पर मिला कोबरा सांप, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी थे मौजूद
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना के बीच हावेरी में बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सज्जन के निवास स्थान पर सांप मिलने की खबर सामने आयी.
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना जारी है. इस वक्त ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी 75, कांग्रेस 118 और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही हैं. इसी बीच कर्नाटक के हावेरी से एक बड़ी खबर सामने आयी. हावेरी में बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सज्जन के निवास स्थान के अंदर एक सांप मिलने की सूचना मिली. उस वक्त वहां राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद थे. हालांकि, सांप मिलने की जानकारी मिलने के बाद ही सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही सांप को बाहर निकाल दिया.
कर्नाटक के सीएम बोम्मई के सामने जो सांप पाया गया वो एक कोबरा था. कोबरा सांप मिलने की जानकारी के बाद थोड़ी देर के लिए हड़कंप मच गया था. हालांकि सांप का रेस्क्यू कर के छोड़ दिया गया है.
पिछले कर्नाटक चुनाव के हाल
कर्नाटक में सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है. इस बार किसकी सरकार बनेगी फिलहाल बताना मुश्किल है. हालांकि, शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 118 सीटों पर आगे है. पिछली बार साल 2018 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80 सीटों पर जीत हासिल की थी और जेडीएस के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी. जेडीएस ने कुल 37 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं बीजेपी ने 103 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन वाली सरकार मात्र 14 महीने ही टिक पाई और गिर गई, क्योंकि 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं
कर्नाटक चुनाव 2023 को लेकर सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस आगे निकलती दिखाई दी. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों को बीजेपी ने सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है कि पिछले कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को ज्यादा सीटें हासिल हो रही थी, लेकिन नतीजा अलग निकला और बीजेपी 103 सीटों के साथ पहले नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी.