Bharat Jodo Yatra Impact In Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के 4 बजे तक के आंकड़ों को साझा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि जीत में 'भारत जोड़ो यात्रा' का भी असर रहा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की रूट वाली सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. आइए जानते हैं कर्नाटक चुनाव में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कितना रहा असर-


कर्नाटक में 30 सितंबर 2022 से 19 अक्टूबर 2022 तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 20 दिनों में 511 किलोमीटर का सफर किया था. इस दौरान राहुल राज्य के 7 जिलों (चामराजनगर, मैसूर, मांड्या, तुमकुरु, चित्रदुर्गा, बेल्लारी, रायचुर) से गुजरे थे, जिनमें विधानसभा की 51 सीटें आती हैं.


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इन सात जिलों की 20 सीटों के 4 बजे तक नतीजे ट्वीट कर साझा किए. दावा किया गया है कि 20 सीटों में 15 कांग्रेस ने जीती हैं, जबकि 2018 में इन 20 सीटों में केवल 5 ही कांग्रेस के हाथ आई थीं. 


जयराम रमेश की ओर से साझा की गई ये लिस्ट



इन सीटों पर कांग्रेस की हुई जीत


रमेश की ओर साझा की गई लिस्ट के मुताबिक, बेल्लारी जिले की 2 सीटें (बेल्लारी-एसटी और बेल्लारी सिटी), चामराजनगर जिले की 1 सीट (गुंडलूपेट), चित्रदुर्ग जिले की 3 सीटें (चल्लकेरे-एसटी, हिरियूर, मोलाकलमुरु-एसटी), मांड्या जिले की 3 सीटें (मेलुकोटे, नागमंगला, श्रीरंगपटना), मैसूर की 3 सीटें (नंजनगुड-एससी, नरसिम्हाराजा, वरुणा), रायचूर जिले की 1 सीट (रायचूर रूरल-एसटी) और तुमकुरु जिले की 2 सीटें (गुब्बी और सिरा) कांग्रेस ने जीत ली हैं.


यह भी पढ़ें- Karnataka Election Result: सीएम पद की रेस में डीके शिवकुमार से क्यों एक कदम आगे खड़े हैं सिद्धारमैया, ये है दोनों की राजनीतिक ताकत