Karnataka CM: डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच रखी कुर्सी का क्या है रहस्य? जानिए वायरल हुई इस फोटो की सच्चाई
Karnataka CM News: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है. अब पार्टी के सामने मुख्यमंत्री पद को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है.
Karnataka Government Formation: कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस (Congress) में माथापच्ची शुरू हो गई है. शनिवार (13 मई) को जारी किए गए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए 224 में से 135 सीटों पर जीत हासिल की है. अब पार्टी के सामने मुख्यमंत्री चुनने को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है. राज्य के मुखिया की कुर्सी की रेस में सबसे आगे पूर्व सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का नाम है.
सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फैसला हो सकता है. इसी बीच इन दोनों नेताओं की एक फोटो भी वायरल हो रही है. इस फोटो में पूर्व सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक खाली कुर्सी को बड़ी गहराई से निहारते नजर आ रहे हैं. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया और खाली कुर्सी
इस दौरान मंच पर एक तरफ डीके शिवकुमार बैठे थे और एक ओर पूर्व सीएम सिद्धारमैया, इन दोनों के बीच में जो कुर्सी थी उस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बैठे थे. जैसे ही खरगे कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए कुर्सी से उठे तो कुर्सी खाली हो गई. कुर्सी पर कुछ कागज रखे हुए हैं. शिवकुमार और सिद्धारमैया इन्हीं कागजों को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. करेक्ट टाइमिंग पर खींची गई ये फोटो अब वायरल हो रही है. इस फोटो को मुख्यमंत्री की कुर्सी की जंग के तौर पर देखा जा रहा है.
दोनों के समर्थकों में पोस्टर वॉर भी शुरू
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार दोनों ही मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. दोनों ने ही विधायक दल की बैठक से पहले अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक की है. दोनों नेताओं के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर कांग्रेस की जीत के लिए बधाई देते हुए पोस्टर भी लगाए हैं. जिसमें दोनों को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बताया गया है.
ये भी पढ़ें-