Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक के एग्जिट पोल अनुमानों में ABP ने मारी बाजी, जैसा बताया-वैसा हुआ, जानें
Karnataka Election Result 2023: हर बार की तरह चुनावों से पहले एग्जिट पोल सामने आता रहा है और इस बार कर्नाटक के नतीजों को लेकर एबीपी न्यूज ने जो सर्वे दिखाया था, वो सही साबित होता हुआ दिखा है.
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव के नतीजों में अभी तक आए रुझानों से साफ हो चुका है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. रुझानों में अब तक कांग्रेस के पास 118 सीटों पर बढ़त आ चुकी है और इसके अलावा बीजेपी को 75 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. जेडीएस के पास 24 सीटें जाती दिख रही हैं और अन्य को 7 सीटों पर बढ़त मिल चुकी है.
एग्जिट पोल्स में एबीपी का सर्वे रहा सही
हर बार की तरह चुनावों से पहले अलग-अलग न्यूज चैनलों ने अपना एग्जिट पोल सर्वे दिखाया था और एबीपी न्यूज के सर्वे में बीजेपी को सत्ता में वापसी नहीं करते हुए दिखाया था और ऐसा ही हुआ है. कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी और बहुमत मिलने की बात कही गई थी और अभी तक आए चुनावी रुझानों में ये साबित हो गया है. जेडीएस के लिए भी तीसरे नंबर की पार्टी बनने का सर्वे दिखाया गया था और ऐसा ही हुआ है. इस तरह देखा जाए तो एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल में जो अनुमान दिखाए गए थे वो सच साबित होते दिख गए हैं.
एबीपी सी-वोटर का एग्जिट पोल बना सच
आज आए चुनावी रुझानों में कमोबेश एबीपी न्यूज के एग्जिट पोल का अनुमान सच साबित होता दिख रहा है और कांग्रेस को बहुमत मिल चुका है. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था और कांग्रेस 118 सीटों पर बढ़त हासिल कर चुकी है.
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 83 से 95 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था और बीजेपी को दोपहर 12 बजे तक 75 सीटों पर जीत मिलने का रुझान सामने आया है.
जेडीएस को 21 से 23 सीटें मिलने का अनुमान था और इसे 24 सीटों पर जीत हासिल होती दिख रही है.
अन्य के खाते में 6 सीटें जाती दिखाई गई थीं और इसी तरह का आंकड़ा सामने आ रहा है जिसमें अन्य के खाते में 7 सीटें जाती दिख रही हैं.
एबीपी के एग्जिट पोल में वोट प्रतिशत रहा लगभग सटीक
एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल में जिस वोट शेयर का अनुमान दिया गया था वही वोट शेयर प्रतिशत आज आए रुझानों में देखने को मिल रहा है.
एग्जिट पोल में बताया गया वोट प्रतिशत
बीजेपी- 38%
कांग्रेस- 41%
जेडीएस- 15%
अन्य- 6%
आज आए रुझानों में वोट प्रतिशत
बीजेपी- 36.1%
कांग्रेस- 42.9%
जेडीएस- 13.2%
अन्य- 7.7%
ये भी पढ़ें