Karnataka Election Results 2023: BJP छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले शेट्टार चल रहे पीछे, वरुणा सीट से सिद्धारमैया आगे, जानें हाई प्रोफाइल सीटों का हाल
Karnataka Chunav: कर्नाटक की 224 सीटों के लिए 2615 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है. आइए डालते हैं एक नजर राज्य की हाई प्रोफाइल सीटों पर...
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है, लेकिन बीजेपी से कांग्रेस का दामन थामने वाले जगदीश शेट्टार की तस्वीर एकदम उलट है. कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट से राज्य के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की किस्मत का फैसला भी आज होना है. चलिए एक नजर डालते हैं कर्नाटक हाई प्रोफाइल सीटों पर.
कर्नाटक चुनाव 2023 में कुल 2,613 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 224 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए, 223 में कांग्रेस. 207 में जेडीएस और 209 में AAP ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. 133 में बीएसपी, 4 में CPI(M), 8 में JDU, 2 में NCP ने उम्मीदवार उतारे तो 918 निर्दलीय कैंडीडेट भी मैदान में हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के यासिर अहमद खान पठान और JDS के उम्मीदवार शशिधर चन्नबसप्पा यालीगर से है. वह फिलहाल इस सीट से आगे चल रहे हैं.
कर्नाटक के कौन से बड़े नेता आगे और कौन पीछे चल रहे हैं?
- कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जीत हासिल कर ली है.
- विपक्षी नेता सिद्धारमैया ने 1224 मतों की बढ़त बना ली है.
- कर्नाटक आवास मंत्री वी सोमन्ना कांग्रेस उम्मीदवार पुत्तरंगा शेट्टी से 9,000 मतों से पीछे चल रहे हैं.
- कांग्रेस उम्मीदवार बीआर यावगल नवलगुंड सीट पर 544 मतों से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई राज्य के हावेरी जिले के शिग्गांव निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं.
- कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं.
- राज्य के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं.
- वरुणा सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता वी सोमन्ना और जेडीएस से भारती शंकर के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: