Karnataka Election Results: कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हो चुकी है. राज्य की जनता ने इस बार बीजेपी को झटका दिया है. कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में दबदबा कायम कर लिया है. इसी बीच वरिष्ठ अधिवक्ता व राजनीतिज्ञ कपिल सिब्बल ने कांग्रेस की जीत को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि पीएम हार गए. कांग्रेस जीत की हकदार थी. सिब्बल ने ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा है.
कपिल सिब्बल का ट्वीट
कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि कर्नाटक परिणाम: पीएम हार गए
कर्नाटक की जनता जीत गई. नहीं: 40%, केरल की कहानी, बांटने वाली राजनीति, अभिमान, झूठ ये सब हारे हैं. कांग्रेस जीत की हकदार थी'.
इससे पहले कर्नाटक चुनाव पर सिब्बल ने कही थी ये बात?
पिछले महीने के लास्ट में 10 करोड़ रुपये के मानहानि दावे के मामले में कपिल सिब्बल विवेक तन्खा की पैरवी करने जबलपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचें थे. वहां पर उन्होंने कर्नाटक चुनाव पर एक बयान दिया था. सिब्बल ने कहा था कि मैं कहूंगा कांग्रेस जीतेगी तो आप बोलेंगे की मैं कांग्रेसी हूं. लेकिन, कर्नाटक में बीजेपी नहीं जीतेगी. क्योंकि, मैंने कांग्रेस छोड़ी हैं. लेकिन, मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं.
गौरतलब है कि साल 2018 में कर्णाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों और 36.22 फीसदी वोट के साथ सत्ता मिली थी. कांग्रेस को 78 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. उस समय पार्टी को 38.04 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, जेडीएस के खाते में 18.36 फीसदी वोट के साथ 37 सीटें ही मिली थी.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव रिजल्ट पर सिद्धारमैया का पहला बयान, क्या कुछ बोले?