Top Leaders Strike Rate In Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो चुके हैं और रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. 10 मई को हुए मतदान के लिए कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के नेताओं ने जमकर चुनाव प्रचार किया. इन नेताओं ने कितनी सीटों पर प्रचार किया और कितनी सीटों को अपनी पार्टी के लिए जीत में परिवर्तित किया?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तक ने इस चुनाव में जबरदस्त प्रचार किया. कई रैलियों को संबोधित किया और रोड शो भी किए. आइए जानते हैं टॉप के नेताओं का स्ट्राइक रेट कैसा रहा. ये स्ट्राइक रेट दोपहर 2 बजकर 15 मिनट तक के नतीजों और ट्रेंड के आधार पर है.


नेताओं की रैली / रोड शो का स्ट्राइक रेट


बीजेपी


बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कमान संभाल रखी थी. जिसमें पीएम मोदी ने 44 विधानसभाओं को कवर किया था. इसमें से 17 पर बीजेपी, 24 पर कांग्रेस ने विजय पताका फहराई है. वहीं जेडीएस ने 3 सीटें अपने नाम की हैं. पीएम मोदी का स्ट्राइक रेट 39 प्रतिशत का रहा है.


वहीं, गृह मंत्री अमित ने 36 विधानसभाओं को कवर किया था. इसमें से बीजेपी ने 10 और कांग्रेस ने 23 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं जेडीएस ने 3 सीटें अपने नाम की हैं. इस हिसाब से उनका स्ट्राइक रेट 28 प्रतिशत का रहा है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया था. जिसमें से बीजेपी ने 3 सीटों पर और कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, एक सीट कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के हाथ लगी है. योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 27 प्रतिशत का रहा.  


कांग्रेस


कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने 26 विधानसभाओं में जोरदार प्रचार किया था. जिसमें से उन्होंने 17 सीटों पर अपनी पार्टी को जीत दिलाई है. इनमें से 8 पर बीजेपी और एक सीट पर जेडीएस ने जीत हासिल की है. इस हिसाब से राहुल गांधी का 65 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट रहा है.


पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी 26 विधानसभाओं को कवर किया था. जिसमें कांग्रेस ने 16 सीटों पर अपना झंडा फहराया है. बीजेपी ने 9 और जेडीएस ने एक सीट पर जीत हासिल की है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 28 विधानसभाओं पर चुनाव प्रचार किया था जिसमें कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है और 9 सीटें बीजेपी ने अपने नाम की हैं. वहीं जेडीएस 3 सीटों पर जीती है. ऐसे में मल्लिकार्जुन खरगे का स्ट्राइक रेट 57 प्रतिशत का रहा है.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव में BJP की करारी हार पर सीएम बसवराज बोम्मई का बयान, 'मैं इस हार कि...'