Karnataka Region wise Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन सबकी निगाहें इस ओर लगी हुई हैं कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी. नतीजों के दिन मतगणना जारी है और अभी तक के रुझानों में साफ हो चुका है कि बीजेपी की कर्नाटक की सत्ता में वापसी नहीं हो पाएगी.


यहां जानें रीजनवाइज किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं- 


यहां रीजन वाइज जान पाएंगे कि कर्नाटक के कौन से क्षेत्र में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं. ये सुबह 11 बजे तक के चुनावी रुझान हैं. इन रीजनवाइज नतीजों से साफ है कि कर्नाटक में इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी को झटका लगा है और कुछ रीजन में उसका जो प्रभुत्व था वो खत्म होता दिखा है.


ग्रेटर बेंगलुरु रीजन- 32 सीट


बीजेपी-20


कांग्रेस-11 


जेडीएस-1


अन्य-0


ओल्ड मैसूर रीजन- 55 सीट


बीजेपी-3


कांग्रेस-32


जेडीएस-18


अन्य-2


सेंट्रल कर्नाटक रीजन- 35 सीट


किसे कितनी सीट ?


बीजेपी-9


कांग्रेस-22


जेडीएस-2


अन्य-2


कोस्टल कर्नाटक रीजन- 21 सीट


बीजेपी-13


कांग्रेस-6


जेडीएस-0


अन्य-2


मुंबई कर्नाटक रीजन- 50 सीटें


बीजेपी- 17


कांग्रेस-32


जेडीएस- 1


अन्य- 0 


हैदराबाद कर्नाटक रीजन- 31 सीटें


बीजेपी- 14


कांग्रेस- 13


जेडीएस- 2


अन्य- 2


ओल्ड मैसूर रीजन से बीजेपी को सबसे बड़ा झटका


ओल्ड मैसूर रीजन से बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा है यहां बीजेपी को 55 सीटों में से केवल 3 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कर्नाटक के इस ओल्ड मैसूर रीजन में बीजेपी को जीत का भरोसा था लेकिन ये यहां कांग्रेस से मात खा गई. कांगेंस ने यहां 55 सीटों में से 32 सीटों पर बढ़त हासिल कर रखी है और सुबह 11 बजे तक इस रीजन में जेडीएस को 18 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. अन्य के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं. ये ओल्ड मैसूर रीजन जेडीएस का गढ़ माना जाता है और यहां वोक्कालिगा समुदाय का ज्यादा प्रभाव है.


क्या कहते हैं अभी तक के आंकड़े


चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक सुबह 11 बजकर 20 मिनट तक सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं और इसमें कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस कुल 118 सीटों पर आगे चल रही है और राज्य की मौजूदा सरकार वाली पार्टी बीजेपी 73 सीटों पर सिमट रही है. जेडीएस को 23 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है और अन्य के खाते में 8 सीटें जाती दिख रही हैं.


ये भी पढ़ें


Karnataka Election Result 2023: चुनाव आयोग के रुझानों में जानें कौन आगे-कौन पीछे; जानें सबसे ताजा आंकड़ा