Karnataka Election Results 2023: 'बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी', कर्नाटक के रिजल्ट पर बोले संजय राउत
Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार राज्य में 73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था.
Sanjay Raut On Karnataka Election Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं. सभी 224 विधानसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच मुकाबला है. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बजरंग बली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है. कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है. जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंग बली को आगे कर दिया. ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक की जनता ने बीजेपी को लात मारी है. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में व्यक्तिगत रूप से प्रचार किया था. इन दोनों नेताओं ने कर्नाटक में रोड शो और जनसभाएं कीं. हालांकि स्टार प्रचारकों और सारी व्यवस्थाओं को दांव पर लगाने के बावजूद बीजेपी को कर्नाटक में अपेक्षित सफलता मिलती नहीं दिख रही है. उन्होंने मोदी और शाह को हार का जिम्मेदार ठहराया है.
'2024 में भी मिलेगी हार'
इतना ही नहीं नेता संजय राउत ने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इस बार कर्नाटक में वही हुआ है जो साल 2024 में लोकसभा चुनाव में होगा. तब भी तस्वीर यही रहेगी. संजय राउत ने कहा कि कर्नाटक में लोकतंत्र की कहानी काम आई है क्योंकि कर्नाटक की जनता ने खोके सरकार के लोगों को लात मारी है.
38 सालों के रिवाज को रखा बरकरार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट की तस्वीर साफ हो चुकी है और राज्य में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. मतदाताओं ने अपने 38 सालों के रिवाज को बरकरार रखते हुए बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. अब दक्षिण के किसी भी राज्य में पार्टी सत्ता में नहीं है.