Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव रिजल्ट पर सिद्धारमैया का पहला बयान, क्या कुछ बोले?
Siddaramaiah Reaction On Karnataka Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पहली प्रतिक्रिया दी है.
Siddaramaiah Reaction On Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस की पूर्व बहुमत से संभावित जीत के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी सिद्धारमैया ने पहला बयान दिया है. उन्होंने अंग्रेजी में कुछ पंक्तियां ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है. सिद्धारमैया के ट्वीट के मुताबिक, उन्होंने लिखा, ''40 फीसदी कमीशन से ऊपर ईमानदारी, अस्थिरता से ऊपर स्थिरता, साम्प्रदायिक राजनीति से ऊपर धर्मनिरपेक्षता, नफरत से ऊपर सद्भाव, ट्रबल इंजन से ऊपर कर्नाटक का गौरव, कन्नड़ लोगों का जनादेश जोरदार और स्पष्ट है. यह कांग्रेस है!''
Honesty over 40% commission,
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 13, 2023
Stability over instability,
Secularism over communal politics,
Harmony over hatred,
Karnataka pride over trouble engine,
Kannadigas' mandate is loud and clear!!
It is Congress!!
सीएम की रेस में सिद्धारमैया
कर्नाटक में कांग्रेस के भीतर सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार माने जा रहे हैं. पार्टी की विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर लगेगी. कांग्रेस पार्टी यह साफ करती आ रही है कि सीएम पद को लेकर उसके वरिष्ठ नेताओं के बीच किसी प्रकार की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. हालांकि, बीजेपी की ओर कांग्रेस में अंतरकलह की बात कही जाती रही है. फिलहाल सबकी नजर अब कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट पर है.
3:25 बजे तक कर्नाटक के नतीजे
बता दें कि शनिवार (13 मई) को दोपहर 3:25 बजे के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक की सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनमें से कांग्रेस 73 और बीजेपी 36 सीटों पर आगे चल रही है. 104 सीटों पर जीत-हार का फैसला हो चुका है. इनमें 62 सीटें कांग्रेस और 29 सीटें बीजेपी ने जीती हैं. 10 सीटें जेडीएस के खाते में गई हैं. सर्वोदय कर्नाटक पक्ष पार्टी का भी खाता खुल गया है. पार्टी ने एक सीट जीत ली है. 2 सीटों निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत ली हैं.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी का पहला बयान, क्या कुछ बोले?