Karnataka Election Result 2023 VIP Candidates: बोम्मई, विजयेंद्र, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया, शेट्टार और कुमारस्वामी समेत इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज
Karnataka Election Results Winners List: सभी की नजरें CM बसवराज बोम्मई, पूर्व CM सिद्धारमैया, कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार और जेडीएस मुखिया एचडी कुमारस्वामी की जीत-हार पर टिकी हुई हैं.
Karnataka Election Results Winners Full List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे अब से कुछ देर में जारी होंगे. इसी के साथ में कर्नाटक के दिग्गज नेताओं की भी किस्मत शनिवार (13 मई) का फैसला हो जाएगा. कर्नाटक विधानसभा में सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच में कड़ा मुकाबला है.
तीनों दलों के जो दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं उनमें सबसे ऊपर नाम राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का है. इसके बाद पूरे देश की नजरें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार की जीत-हार पर टिकी हुई हैं. वहीं, जेडीएस के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पर भी सभी की निगाहें हैं.
इसके अलावा राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी, विधानसभा अध्यक्ष विशेश्वर हेगड़े, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र, कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे प्रियांक खरगे, देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रवन्ना की किस्मत का फैसला भी आज ही होना है.
बसवराज बोम्मई
कर्नाटक में सबसे हाई प्रोफाइल सीट शिग्गांव है, यहां से राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम बोम्मई शिग्गांव से लगातार तीन बार से विधायक हैं और इस बार वो यहां से चौथी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. शिग्गांव से बसवराज बोम्मई के खिलाफ कांग्रेस ने यासिर अहमद खान पठान को मैदान में उतारा है. कांग्रेस इस सीट पर आखिरी बार साल 1994 में जीती थी.
सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. यह सीट कर्नाटक की दूसरी सबसे हॉट सीट है. वरुणा सीट पर सिद्धारमैया की जीत को रोकने के लिए बीजेपी ने मुकाबले में राज्य सरकार में मंत्री वी. सोमन्ना को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, जेडीएस ने पूर्व सीएम के मुकाबले में डॉ. भारती शंकर को प्रत्याशी बनाया है. मगर, कुछ देर के बाद ही वरुणा सीट पर सिद्धारमैया जीत रहे हैं या हार रहे हैं इसपर स्थिती साफ हो जाएगा.
डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार कनकपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं, यह राज्य की तीसरी सबसे हॉट सीट है जिसका परिणाम पूरा देश देखना चाहता है. डीके शिवकुमार कनकपुरा से लगातार तीन बार से विधायक हैं और इस बार वो चौथी बार विधानसभा जाने की तैयारी में हैं. मगर, शिवकुमार के मुकाबले में बीजेपी ने राजस्व मंत्री आर अशोक को मैदान में उतार कर भारी-भरकम उम्मीदवार उतारा है. जबकि यहां से जेडीएस ने बी नागराजू को प्रत्याशी बनाया है.
एचडी कुमारस्वामी
जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी चन्नपट्टन विधानसभा सीट से दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वो 2018 में चन्नपट्टन से जीतकर विधायक बने थे. बीजेपी ने कुमारस्वामी का विजयी रथ रोकने के लिए सीपी योगश्वर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने गंगाधर एस को मैदान में उतारा है.
जगदीश शेट्टार
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज लिंगायत नेता जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. शेट्टार पर पक्ष और विपक्ष दोनों की निगाहें टिकी रहेंगी, क्योंकि शेट्टार चुनाव से एन वक्त पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से छह बार के विधायक हैं. बीजेपी ने उनके मुकाबले में महेश तेंगिनाकाई को उम्मीदवार बनाया है.
लक्ष्मण सावदी
कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी कांग्रेस के टिकट पर अथणी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. लक्ष्मण सावदी भी हाल ही में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बीजेपी ने लक्ष्मण के मुकाबले में महेश कुमाथल्ली और जेडीएस ने शशिकांत पदसालगी को प्रत्याशी बनाया है. अथणी विधानसभा सीट के रूझान अब से कुछ देर में आने लगेंगे.
विशेश्वर हेगड़े
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता विश्वेश्वर हेगड़े सिरसी विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब से कुछ ही देर बाद हेगड़े की किस्मत कै फैसला हो जाएगा. विश्वेश्वर हेगड़े के खिलाफ कांग्रेस ने भीमन्ना नाईक को मैदान में उतारा है. विश्वेश्वर हेगड़े सिरसी सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं और इस बार चौथी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.
बीवाई विजयेंद्र
कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता और चार बार के मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र शिकारीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. शिकारीपुर सीट विजयेंद्र के पिता बीएस येदियुरप्पा का गढ़ रही है. शिकारीपुर से येदियुरप्पा साल 1983 से (1999 छोड़कर) विधायक रहे हैं, वो यहां से 8 बार विधायक रह चुके हैं. इस चुनाव में विजयेंद्र से ज्यादा उनके पिता बीएस येदियुरप्पा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बीवाई विजयेंद्र के खिलाफ कांग्रेस ने जीबी मलातेश को उम्मीदवार बनाया है.
प्रियांक खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे चित्तरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रियांक इस सीट से 2013 से लगातार विधायक हैं, इससे पहले 2008 में उनके पिता मल्लिकार्जुन खरगे यहां चुनाव जीते थे. प्रियांक खरगे के खिलाफ बीजेपी ने मणिकांता राठौड़ को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि आज प्रियांक की हार-जीत का फैसला हो जाएगा.
एचडी रवन्ना
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवैगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रवन्ना जेडीएस के टिकट पर होलेनरसीपुर विधानसभा सीट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. होलेनरसीपुर सीट पर रवन्ना ने पिछले चुनाव में भी जीत हासिल की थी. रवन्ना के खिलाफ बीजेपी ने देवराजे गौड़ा और कांग्रेस ने श्रेयश एम. पटेल को मैदान में उतारा है. मगर, इन आंकड़ों के बीच में सभी वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Karnataka Exit Poll Result: कर्नाटक में इन एग्जिट पोल में है कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, BJP ने दिलाई 2018 की याद