Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद, आउटगोइंग सीएम बसवराज बोम्मई ने सोमवार (15 मई) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसमें बोम्मई ने राज्य के चुनाव परिणाम और भविष्य के लिए पार्टी को फिर से तैयार करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
कर्नाटक में 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बोम्मई का यहां बीजेपी के वैचारिक मातृ संगठन के राज्य मुख्यालय ‘केशव कृपा’ का यह पहला दौरा था. बोम्मई ने इस दौरे पर कई अहम मुद्दों के साथ-साथ आने वाले दिनों में पार्टी को कैसे संगठित किया जाए, इस रणनीति पर चर्चा किया.
पार्टी को कैसे संगठित किया जाए
बसवराज बोम्मई ने कहा, ‘‘हमने समग्र चुनाव परिणामों पर चर्चा की है. हमने इस बात पर भी चर्चा की है कि आने वाले दिनों में (आरएसएस के) मार्गदर्शन के तहत पार्टी को कैसे संगठित किया जाए. हमारे प्रदेश अध्यक्ष (नलिन कुमार कतील) शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे और उसके बाद आने वाले दिनों में पार्टी को कैसे संगठित किया जाए, इस रणनीति पर काम करेंगे.
राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों के साथ शानदार जीत दर्ज की थी जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीती थीं.
नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक जल्द की जाएगी
बोम्मई ने एक दिन पहले रविवार को कहा कि कर्नाटक में बीजेपी पार्टी को मिली हार के कारणों का पता लगाया जाएगा. इसके लिए समग्र चुनाव परिणामों और निर्वाचन क्षेत्रवार आंकड़ों का विस्तृत विश्लेषण करने का फैसला किया है.
कांग्रेस के इस दावे को खारिज करते हुए कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हार है, उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदर्शन में कई कारकों का योगदान है और उन सभी का विश्लेषण किया जाएगा. इस संबंध में सभी नवनिर्वाचित विधायकों और उम्मीदवारों की एक बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Karnataka CM Race: डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया की क्या है ताकत, कमजोरी, अवसर और जोखिम? बड़ी बातें