Karnataka Election Results 2023: जल्द शुरू होने जा रही है वोटों की गिनती, इन प्वांइटस में जानें कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ी बातें?
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर जल्द ही वोटों की गिनती शुरू होने वाली है और दोपहर तक तकरीबन पूरा रिजल्ट हमारे सामने होगा. इससे पहले चुनाव को लेकर कुछ बड़ी बातें इस प्रकार हैं.
Karnataka Election Results 2023: 10 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव का शनिवार (13 मई) को रिजल्ट घोषित होने जा रहा है. जल्द ही वोटों की गिनती शुरू होने वाली है. ऐसे में वोट काउंटिग के लिए 36 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. एग्जिट पोल की मानें तो ज्यादातर सर्वे में कांग्रेस को जीत का दावेदार बताया गया है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती होगी तो वहीं दोपहर तक इस चुनाव की पूरी तस्वीर हमारे सामने होगी. इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ बड़ी बातें जान लेते हैं.
1. कर्नाटक 2018 विधानसभा चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीटें?
आज से 5 साल पहले यानी 2018 के विधानसभा चुनावों में भारतीय निर्वाचन आयोग ने उस साल 27 मार्च को चुनाव कार्यक्रम का एलान किया था. इसमें 12 मई को वोटिंग की गई तो वहीं 15 मई को इसके नतीजे जारी हुए. 12 मई को केवल 222 सीट के लिए वोटिंग हुई थी. वहीं राजराजेश्वरी और जयनगर दो सीटों पर 28 मई को वोट डाले गए थे.
इस दौरान बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी और महज 9 सीटों ने बीजेपी के पूर्ण बहुमत की रफ्तार पर रोक लगा दी थी. वहीं पार्टी का वोट शेयर 36.22 फीसदी रहा था. इसके अलावा कांग्रेस के 78 उम्मीदवारों ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी. जेडीएस की बात करें तो जेडीएस को 37 सीटें मिली थी.
2.बोम्मई, विजयेंद्र, डीके शिवकुमार, सिद्धारमैया समेत इन दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज
तीनों दलों में अगर दिग्गज नेताओं की बात की जाए तो बीजेपी की तरफ से बड़ा नाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का है. इसके बाद पूरे देश की नजरें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार की जीत-हार पर टिकी हुई हैं. वहीं, जेडीएस के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार पर भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
इसके अलावा राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी, विधानसभा अध्यक्ष विशेश्वर हेगड़े, बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र, कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे प्रियांक खरगे, देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे एचडी रवन्ना की किस्मत का फैसला भी आज ही होना है.
3. बीजेपी या कांग्रेस किसकी होगी जीत, क्या जेडीएस बनेगी किंगमेकर? कर्नाटक के नतीजे आज
राजनीतिक पंडितों के विश्लेषण और ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. 10 मई को मतदान के बाद जारी हुए एबीपी-न्यूज-सी वोटर एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 100-112, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है. इस लिहाज से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस 'किंगमेकर' होने की उम्मीद जता रही है.
4. 73 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग के बाद बीजेपी सरकार आएगी या जाएगी?
कर्नाटक विधानसभा के 224 सीटों के लिए 2,615 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. 10 मई को वोटिंग के दौरान मतदाताओं ने जमकर मतदान किया और 1957 के बाद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ है. कर्नाटक में पिछले 2 चुनाव में वोटिंग परसेंट में बढ़ोतरी के बाद सरकार बदल गई. 2013 में कर्नाटक में करीब 71 फीसदी मतदान हुआ.
चुनाव परिणाम आया तो बीजेपी सत्ता से चली गई. 2013 में कांग्रेस को 122, बीजेपी और जेडीएस को 40-40 सीटें मिली थी. चुनाव बाद कांग्रेस ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया. 2018 के चुनाव में भी वोटिंग परसेंट के बढ़ने से सरकार बदल गई. 2018 के विधानसभ चुनाव में करीब 72 फीसदी मत पड़े. इस चुनाव में कांग्रेस दूसरी बड़ी पार्टी बन गई.
5. क्या कांग्रेस के डीके शिवकुमार ने पेश की है सीएम की दावेदारी?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बड़ी हलचल पैदा कर दी है. शिवकुमार ने शुक्रवार को एक ताजा ट्वीट किया, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि डीके शिवकुमार ने सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी है. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले डीके शिवकुमार ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी तीन सालों की मेहनत का ट्रेलर दिखाते हुए कहीं ना कहीं सीएम पद की दावेदारी पेश कर दी है.
6. चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा
चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. वहीं एचडी कुमारस्वामी से हो रही बात की चर्चा पर कहा कि हमने उनसे संपर्क नहीं किया है. उन्होंने कहा, ''हमें प्रचंड बहुमत मिल रहा है. वह परिणाम आने पर तय करेंगे कि आगे क्या करना है.'' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी कहा कि जेडीएस के साथ अभी गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं, क्योंकि हमें बहुमत मिलेगा. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस चुनाव जीतेगी.
7. पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी तक कर्नाटक में किसका कितना मजबूत प्रचार?
कर्नाटक की लड़ाई जीतने के लिए कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के दिग्गजों ने एड़ी-चोटी का दम लगाया. जहां कांग्रेस की तरफ से पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश नेतृत्व ने पूरी ताकत लगाकर प्रचार किया, वहीं बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत राज्य के नेतृत्व ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की तरफ से एचडी कुमारस्वामी ने पार्टी के पक्ष में प्रचार किया. आइए जानते हैं कि कर्नाटक चुनाव में किन दिग्गज नेताओं ने प्रचार करने में अपनी ताकत झोंकी है.
यह भी पढ़ें:-