Karnataka Election Results 2023: अकेले दम पर सरकार बनाने की तरफ बढ़ रही कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के लिए बड़ा झटका- 12 बजे तक का हाल
Karnataka Election Results 2023: बीजेपी की अगर बात करें तो 12 बजे तक चुना आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पार्टी महज 75 सीटों पर ही सिमट रही है. बीजेपी को इस बार करीब 36% वोट मिलते दिख रहे हैं.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत के आंकड़े तक पहुंचती नजर आ रही है, चुनाव नतीजों से पहले जो रुझान सामने आए हैं उनमें कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है. रुझानों के 12 बजे तक के आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस 119 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर कर्नाटक में जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं बीजेपी 75 के आंकड़े पर सिमट सकती है. क्योंकि अगले कुछ ही घंटों में नतीजे सामने आ जाएंगे, ऐसे में ये साफ है कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बना लेगी. वहीं जेडीएस का भविष्य खतरे में दिख रहा है.
12 बजे तक क्या तस्वीर हुई साफ
कर्नाटक चुनाव नतीजों में दोपहर 12 बजे तक जो तस्वीर साफ हुई है, उसमें बीजेपी की बुरी तरह हार हुई है. वहीं जेडीएस का भी भविष्य इस बार अच्छा नहीं दिख रहा. क्योंकि कांग्रेस 118-119 के आंकड़े पर चल रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि वो बहुमत के आंकड़े तक टिक जाएगी. ऐसे में कांग्रेस को जेडीएस की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर वाकई ऐसा हुआ तो ये एचडी देवेगौड़ा और कुमारस्वामी के लिए एक बड़ा झटका होगा.
वहीं बीजेपी की अगर बात करें तो 12 बजे तक चुना आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पार्टी महज 75 सीटों पर ही सिमट रही है. बीजेपी को इस बार करीब 36% वोट मिलते दिख रहे हैं, वहीं कांग्रेस के वोट प्रतिशत में बड़ा इजाफा हुआ है. कांग्रेस को करीब 43 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं.
कांग्रेस ने सभी रीजन में मारी बाजी
कर्नाटक के अलग-अलग रीजन की बात करें तो बेंगलुरु को छोड़कर सभी रीजन में कांग्रेस ने अपना जलवा दिखाया है. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर रीजन में बीजेपी को बीजेपी को 5 और कांग्रेस को तीन सीटों पर बढ़त है. इसके अलावा तुमकुर में कांग्रेस को 8 और बीजेपी को 2, ओल्ड मैसूर में कांग्रेस को 31 और बीजेपी को 5, हैदराबाद कर्नाटक रीजन में कांग्रेस को 17 और बीजेपी को 10, सेंट्रल कर्नाटक में बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 25, बेलगाम में कांग्रेस को 10 और बीजेपी को 7 और मुंबई कर्नाटक रीजन में कांग्रेस को 30 और बीजेपी को 18 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें - कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार के आरोपों पर फंसी बीजेपी, काम नहीं आए बजरंग बली जैसे मुद्दे