Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. कांग्रेस पार्टी राज्य की सत्ता संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल की है. लेकिन उसे बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु कर्नाटक का सबसे बड़ा जिला है. यहां पर विधानसभा के कुल 28 सीटें हैं और इनमें से कांग्रेस के खाते में सिर्फ 13 सीटें गई हैं.


बेंगलुरु अर्बन में भाजपा का दबदबा


बेंगलुरु अर्बन की सात सीटों में से बीजेपी ने पांच और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने महादेवपुरा, येलहंका, दशरहल्ली, यशवंतपुरा और बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस को पटखनी दी. जबकि कांग्रेस ने ब्यातारायणपुरा और अनेकल में जीत हासिल की है. शहर के महत्व को देखते हुए चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 किलोमीटर का विशाल रोड शो निकाला था. कुछ चुनावी विश्लेषकों की माने तो उनके अनुसार यहा पर कम मतदान होने से भाजपा के लिए फायदेमंद रहा. 


हालांकि कार्यस्थलों में बुधवार (10 मई) को छुट्टी रहने के बाद भी बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में 2023 में 54.53% मतदान दर्ज किया गया. 'भारत की सिलिकॉन वैली' में बीजेपी की जीत की वजह शहरी वोटरों की उदासीनता को बताया जा रहा. 


कांग्रेस को 135 सीटों पर मिली जीत


कांग्रेस ने कर्नाटक के रणक्षेत्र में स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर भाजपा से सत्ता छीन ली. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के खाते में 66 सीटें गई हैं. कांग्रेसको इस चुनाव में ग्रामीण इलाकों में ज्यादा वोट मिली. विशेष रूप से उन जगहों पर जहां राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौरा किया था. कहा जा रहा है कि इस बार भाजपा ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ बनाने में नाकाम रही. चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार का मुद्दा, मुस्लिम वोटों की मजबूती ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का मार्ग प्रशस्त किया.