Karnataka Election Results: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि हिजाब, हलाल, बजरंग बली, समान नागरिक संहिता, लव जिहाद, द केरला स्टोरी के नाम पर ध्रुवीकरण कोई दाव काम नहीं आया.


कुंवर दानिश अली ने ट्वीट करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट इस बात के सबूत हैं कि ध्रुवीकरण की राजनीति काम नहीं आई. कर्नाटक की जनता ने सांप्रदायिक सोच को सिरे से नकार दिया. अब देश की बारी है. 2024 में ऐसे ही जनादेश की आशा है. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के रुझानों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि कांग्रेस की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने वाली है. 






सरकार बदलने का रिवाज 


मालूम हो कि 1985 से आज तक कर्नाटक में कोई भी सत्तारूढ़ दल दोबारा से सत्ता पर काबिज नहीं हो पाया है. यह रिवाज इस बार भी कायम रहेगा. हालांकि चुनाव से पहले बीजेपी को उम्मीद थी कि 38 सालों का जो इतिहास रहा है, उसे इस साल बदल दिया जाएगा. मगर कर्नाटक के नतीजों ने उसकी उम्मीदों को धराशायी कर दिया है.


बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं और यहां पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए 113 सीटों का जादुई आंकड़ा पार करना होगा. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 80 सीटें और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. दोनों ने मिलकर तब सरकार बनाई थी लेकिन यह सरकार बीच में टूट गई.  तब बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 


ये भी पढ़ें : Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत, बीजेपी का सूपड़ा साफ, 'डीके शिवकुमार CM पद की रेस में बड़े दावेदार'