Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस ने स्पष्ट बढ़त तो बना ली है लेकिन अभी भी उसका डर खत्म नहीं हुआ है. यही वजह है कि कांग्रेस ने हैदराबाद में विधायकों को रखने के लिए 5 स्टार रिजॉर्ट में 50 कमरे बुक किए हैं. कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) ने एबीपी न्यूज से इस बात की पुष्टि की है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के ऑपरेशन लोटस से बचने के लिए ये किया गया है.
हरिप्रसाद ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि हमने एहतियात के तौर पर हैदराबाद में रिजॉर्ट बुक किया है, क्योंकि बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक नेता ने कहा भी है कि प्लान बी बना हुआ है. बीजेपी दो बार विधायकों को तोड़कर सरकार बना चुकी है. ऐसे में यह डर सही है कि बीजेपी विधायकों में तोड़फोड़ कर सकती है.
बताई जीत की वजह
कांग्रेस की स्पष्ट जीत की वजह बताते हुए बीके हरिप्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता जाना चुनाव में निर्णयात्मक मुद्दा रहा. बजरंग बली और बजरंग दल के मुद्दे पर बीके हरिप्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के लोगों को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है. कर्नाटक के लोगों को बजरंग बली और बजरंग दल का फर्क पता है. बजरंग बली हमारे भगवान हैं. बजरंग दल को लोग एक राजनीतिक संगठन के रूप में देखते हैं. इसलिए बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ा, थोड़ा तटीय क्षेत्रों में इसका फर्क पड़ा है.
कौन बनेगा सीएम ?
उन्होंने लगा कि जो 40 प्रतिशत कमीशन वाले हैं, उन सभी को जेल भेजा जाएगा. सीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक होगी, उसमें इसका फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें