Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हो रहे हैं. अब तक की काउंटिंग में वहां कांग्रेस पार्टी 130 से ज्यादा सीटें जीतती दिख रही है. बहुमत के लिए 113 सीटों की जरूरत होती है और कांग्रेस ने इस आंकड़े को आसानी से पार कर लिया है. इस जीत पर कांग्रेसी नेता खुशी से गदगद हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा है कि कर्नाटक BJP के लिए क्लोज चैप्टर है, PM मोदी फेल हो गए हैं. उन्होंने कहा- अब यहां हिजाब-हलाल नहीं चलेगा, हम प्राउड कन्नड़ हैं और यहां बाहरियों की जरूरत नहीं है. 


बीजेपी ने कर्नाटक में हिजाब-हलाल और बजरंग बली के अपमान से जुड़े मुद्दे उठाए थे और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने बयानों में अक्सर इनका जिक्र किया था. पूरे इलेक्शन पर नजर डाली जाए तो हिजाब, टीपू सुल्तान, कम्युनल वॉयलेंस और करप्शन- कर्नाटक का पूरा चुनाव इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द रहा.


हालांंकि, सत्तारूढ़ बीजेपी अपने तमाम वादों के बावजूद यहां चुनाव हार गई. यहां तक कि बीजेपी को 'दक्षिण की अयोध्या' कहे जाने वाले रामनगर में भी जीत नहीं मिल पाई है. बीजेपी ने रामनगर में भव्य राम मंदिर बनाने का वादा किया था, मगर यहां कांग्रेस का प्रत्याशी जीत गया है.




कांग्रेस के इकबाल हुसैन रामनगर में जीते


रामनगर में कांग्रेस पार्टी के इकबाल हुसैन ने चुनाव लड़ा. उन्होंने यहां जेडीएस के निखिल कुमारस्वामी को 10,715 वोट से हराया. बीजेपी के गौतम गौड़ा तीसरे नंबर पर रहे. रामनगर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 60 किमी दूर है. बॉलीवुड फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग इसी रामनगर (फिल्म में रामगढ़) में हुई थी. हालांकि, अब ये फिल्म नहीं, बल्कि रामदेवरा बेट्टा की वजह से चर्चा में है, यहां भगवान राम का प्राचीन मंदिर है.


बीजेपी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे


बताया जाता है कि कर्नाटक की बीजेपी सरकार ने 17 फरवरी को इस मंदिर (रामदेवरा बेट्टा) के डेवलपमेंट के लिए 40 लाख रुपये के बजट का ऐलान किया था. मगर, इस वादे के बावजूद यहां कांग्रेस लीडर इकबाल हुसैन ने जीत हासिल कर ली. उन्होंने जेडीएस उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी को हराया. यहां बीजेपी की हार की वजह उसकी सरकार द्वारा विकास कार्य पूरे न कराना माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Karnataka Election Results 2023: खरगे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना पार्टी को कर्नाटक चुनाव में कैसे फायदा कर गया? समझिए मल्लिकार्जुन की भूमिका