एक्सप्लोरर

चुनाव परिणाम 2024

(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)

Karnataka Election Result: सीएम पद की रेस में डीके शिवकुमार से क्यों एक कदम आगे खड़े हैं सिद्धारमैया, ये है दोनों की राजनीतिक ताकत

Karnataka Election Results 2023: सिद्धारमैया को राजनीति के एक बड़े ही शातिर खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है. कर्नाटक में कांग्रेस को पूरी तरह से खड़ा करने में सिद्धारमैया का बड़ा योगदान रहा है.

Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती दिख रही है. अब तक सामने आए नतीजों और रुझानों में कांग्रेस को राज्य में 120 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. नतीजों की तस्वीर साफ होने के बाद अब मुख्यमंत्री पद को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस के दो बड़े नेता डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं. दोनों ही नेताओं के समर्थकों में जमकर जोश है और वो अपने नेता को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. हालांकि सिद्धारमैया पहले पायदान पर खड़े दिख रहे हैं, जो पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ये उनका आखिरी चुनाव है. आइए समझते हैं कैसे सिद्धारमैया इस रेस में डीके शिवकुमार को पछाड़ सकते हैं. 

दोनों नेताओं के बीच टकराव
सबसे पहले आपको कर्नाटक कांग्रेस के इन दो बड़े नेताओं के बीच के रिश्ते के बारे में बताते हैं. दरअसल डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के बीच रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते हैं. चुनाव से ठीक पहले भी दोनों के बीच टकराव की खबरें सामने आई थीं, बताया गया कि टिकट बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं में अनबन शुरू हुई थी. हालांकि कांग्रेस की तरफ से बड़ी ही समझदारी से मामला सुलझा लिया गया था. 

कांग्रेस ने बाकी राज्यों के मुकाबले कर्नाटक में पार्टी को अंदरूनी कलह में नहीं फंसने दिया, इसके लिए आपस में टकरा रहे दोनों ही बड़े नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को दक्षिण जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई, जहां उनके वोक्कालिगा समुदाय के वोट हैं. वहीं पूर्व सीएम सिद्धारमैया को उत्तर मध्य और तटीय क्षेत्रों में भेजा गया. दोनों ही नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और पार्टी की इस बड़ी जीत में योगदान दिया. 

कौन ज्यादा ताकतवर?
अब सीएम पद की रेस में शामिल इन दोनों नेताओं की ताकत को जानना भी जरूरी है. ये बात किसी से भी नहीं छिपी है कि कर्नाटक कांग्रेस में सिद्धारमैया का दबदबा डीके शिवकुमार से ज्यादा है. सिद्धारमैया ने कई मौकों पर डीके के खिलाफ मोर्चा भी खोला. जब 2013 में सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया गया था तो उन्होंने डीके शिवकुमार को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने से ही इनकार कर दिया था. पार्टी के दबाव के चलते कुछ महीनों बाद उन्हें मंत्री बनाया गया. 

सिद्धारमैया की ताकत 
सिद्धारमैया को राजनीति के एक बड़े ही शातिर खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है. कर्नाटक में कांग्रेस को पूरी तरह से खड़ा करने में सिद्धारमैया का बड़ा योगदान रहा है. सबसे पहले निर्दलीय चुनाव लड़ने के बाद उनकी जीत ने कर्नाटक में एक गूंज पैदा कर दी. इसके बाद अपना फायदा देखते हुए देवेगौड़ा ने सिद्धारमैया को अपना लिया. तब से वो जेडीएस के साथ जुड़ गए और उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया. इसके बाद सिद्धारमैया को वित्तमंत्री बनाया गया. 

साल 2004 में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन में सिद्धारमैया को उपमुख्यमंत्री बना दिया गया और धरम सिंह को मुख्यमंत्री पद मिला. हालांकि ये गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया और जेडीएस ने बीजेपी के साथ हाथ मिला लिया. इसके बाद देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को सीएम पद मिला. यहीं से सिद्धारमैया को ये समझ आ गया कि उनका राजनीतिक भविष्य देवेगौड़ा परिवार के रहते ज्यादा अच्छा नहीं होगा. क्योंकि कुमारस्वामी से ज्यादा दबदबा तब सिद्धारमैया का था, इसके बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं दिया गया. 

कांग्रेस में बढ़ता गया कद
यहां से कांग्रेस की नजरें सिद्धारमैया पर टिक गईं और उन्हें पार्टी में शामिल होने की कोशिशें शुरू हो गईं, लेकिन बात नहीं बन पाई. देवेगौड़ा से मतभेद के चलते 2006 में सिद्धारमैया ने जेडीएस छोड़ दी और अपनी खुद की पार्टी बनाने का ऐलान किया. जिसका नाम ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव जनता दल था. हालांकि बाद में उनका कांग्रेस की तरफ झुकाव बढ़ा और सोनिया गांधी की मौजूदगी में पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिया गया. कांग्रेस में आने के बाद सिद्धारमैया ने जेडीएस के वोट बैंक को खींचने का काम किया और दलित-ओबीसी वोट बैंक को खड़ा कर दिया. ये एक ऐसा वोट बैंक था, जिस पर तब किसी भी पार्टी की नजरें नहीं थीं, इसे सिद्धारमैया ने कांग्रेस के पाले में लाने का काम कर दिया. जहां से उनका कद लगातार बढ़ता चला गया. 

इसके बाद से ही सिद्धारमैया कांग्रेस आलाकमान की नजरों में चढ़ गए और 2013 में उन्हें इसका इनाम भी मिल गया. कांग्रेस ने उन्हें कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना दिया. मुख्यमंत्री बनने के बाद सिद्धारमैया ने कई आर्थिक और सामाजिक योजनाएं शुरू कीं, जिनसे उनका जनाधार और ज्यादा बढ़ गया. इंदिरा कैंटीन और अन्न भाग्य जैसी योजनाओं ने सिद्धारमैया को कर्नाटक के हर तबके तक पहुंचाने का काम किया. 

कांग्रेस में डीके शिवकुमार का कद 
डीके शिवकुमार कांग्रेस के एक ऐसे सिपाही माने जाते हैं, जिन्होंने पार्टी के हर आदेश को चुपचाप माना है और जब भी पार्टी को उनकी जरूरत पड़ी वो पीछे नहीं हटे. हर बार डीके ने पार्टी को संकट में निकालने का काम किया. इसलिए अब वो भी चाहते हैं कि पार्टी की तरफ से उन्हें इसका इनाम मिले. 2013 से ही डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन तब सिद्धारमैया को चुना गया. 2018 में भी डीके का सपना पूरा नहीं हुआ, क्योंकि सीएम की कुर्सी जेडीएस के खाते में चली गई. अब कांग्रेस ने खुद के दम पर बहुमत हासिल किया है, ऐसे में डीके मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. 

डीके शिवकुमार का नाम आज कर्नाटक में भले ही सबसे अमीर नेताओं में शुमार है, लेकिन एक दौरा ऐसा था जब उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी जमीन गिरवी रख दी थी. 1985 में उन्होंने एचडी देवेगौड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसे वो हार गए. हालांकि इसके बाद डीके शिवकुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. डीके देवेगौड़ा परिवार के लिए एक चुभते कांटे की तरह थे. डीके ने जब 1989 में देवेगौड़ा को हराया तो उनका कद बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने देवेगौड़ा के बेटे कुमारस्वामी को भी हराया और बाद में कुमारस्वामी की पत्नी को हराने का काम किया. डीके कनकपुरा सीट से लगातार 8 बार विधायक रहे हैं. 

कांग्रेस के लिए साबित हुए संकटमोचक
डीके शिवकुमार को कांग्रेस का संकटमोचक भी कहा जाता है, क्योंकि हर बार जरूरत पड़ने पर उन्होंने पार्टी के लिए लड़ाई लड़ी और उसे संकट से बाहर निकालने का काम किया. 2017 में जब सोनिया गांधी के बेहत खास अहमद पटेल को राज्यसभा भेजने की तैयारी हो रही थी, तब बीजेपी ये कोशिश थी कि किसी भी हाल में उन्हें रोका जाए. इसके बाद कर्नाटक में विधायकों को बचाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई, जिसकी जिम्मेदारी पार्टी ने डीके शिवकुमार को सौंप दी. डीके ने मतदान तक विधायकों को सेफ रखा और अहमद पटेल राज्यसभा पहुंच गए. यहां सोनिया गांधी की नजरों में डीके संकटमोचक बनकर उभरे. 

इसके बाद जब 2018 में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और उसे सरकार बनानी थी, तब भी डीके शिवकुमार ने काफी अहम भूमिका निभाई. बाद में कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर कर्नाटक में सरकाई बनाई. हालांकि ये सरकार करीब डेढ़ साल तक चली, क्योंकि विधायकों ने बगावत कर दी. बागी विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी भी डीके को मिली, उन्होंने सरकार बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. इसके बाद डीके को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार भी किया और उन पर करप्शन के आरोप लगे. 

कौन किस पर भारी
हमने आपको कर्नाटक कांग्रेस के इन दोनों ही नेताओं की ताकत के बारे में बताया, जिससे ये साफ हो गया है कि दोनों एक दूसरे की टक्कर के नेता हैं और सीएम पद की दावेदारी रखते हैं. हालांकि अगर पूरे राज्य में जमीनी स्तर की बात करें तो सिद्धारमैया ही आगे नजर आते हैं. सिद्धारमैया का असर पूरे राज्य में दिखता है और उनकी लगभग हर तबके में पकड़ है. जेडीएस से लेकर कांग्रेस तक के अपने सफर में उन्होंने खुद के लिए ये जनाधार कमाया है, वहीं मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी उनका ये जनाधार बढ़ा. वहीं डीके शिवकुमार को भले ही डैमेज कंट्रोल में माहिर समझा जाता है, लेकिन सभी वर्गों या क्षेत्रों में उनकी सिद्धारमैया जितनी पहुंच नहीं है. 

सिद्धारमैया ने चुनाव से पहले ही हर मंच से यही कहा है कि वो इस चुनाव के बाद रिटायर हो रहे हैं, ये उनका आखिरी चुनाव है. इसे पार्टी आलाकमान के लिए भी एक मैसेज की तरह समझा गया. कांग्रेस भी उन्हें सीएम पद देकर उनका फेयरवेल कर सकती है. हालांकि इसके बाद राहुल-सोनिया के करीबी डीके शिवकुमार का क्या रुख होगा, ये देखना दिलचस्प होगा. 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा, यशस्वी-राहुल के दम पर 218 रनों की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया के उड़े होश
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा, यशस्वी-राहुल के दम पर 218 रनों की बढ़त
56 लाख फॉलोवर्स वाले एजाज खान को चुनाव में मिले सिर्फ़ 100 वोट, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
56 लाख फॉलोवर्स वाले एजाज को चुनाव में मिले सिर्फ़ 100 वोट, खूब उड़ा मजाक
Maharashtra Election Result: शिवसेना-एनसीपी में बगावत, एंटी इनकंबेंसी और मुद्दों का अभाव...क्या हिंदुत्व के सहारे महाराष्ट्र में खिल रहा कमल?
शिवसेना-एनसीपी में बगावत, एंटी इनकंबेंसी और मुद्दों का अभाव...क्या हिंदुत्व के सहारे महाराष्ट्र में खिल रहा कमल?
Maharashtra Assembly Election Results 2024: शिंदे की सेना या उद्धव ठाकरे गुट, चाचा या भतीजा और बीजेपी कांग्रेस... कौन किस पर भारी, जानें सारी पार्टियों का स्ट्राइक रेट
शिंदे की सेना या उद्धव ठाकरे गुट, चाचा या भतीजा और बीजेपी कांग्रेस... कौन किस पर भारी, जानें सारी पार्टियों का स्ट्राइक रेट
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Assembly Election Results: देवेंद्र फडणवीस ने जीत के बाद क्या कहा? Devendra Fadnavis | BreakingMaharashtra Election Result : विधानसभा चुनाव के रुझानों पर महाराष्ट्र में हलचल तेज!Maharashtra Election Result : देश के अलग-अलग राज्यों में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीतMaharashtra Election Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत पर CM Yogi की आई प्रतिक्रिया

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा, यशस्वी-राहुल के दम पर 218 रनों की बढ़त, ऑस्ट्रेलिया के उड़े होश
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा, यशस्वी-राहुल के दम पर 218 रनों की बढ़त
56 लाख फॉलोवर्स वाले एजाज खान को चुनाव में मिले सिर्फ़ 100 वोट, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
56 लाख फॉलोवर्स वाले एजाज को चुनाव में मिले सिर्फ़ 100 वोट, खूब उड़ा मजाक
Maharashtra Election Result: शिवसेना-एनसीपी में बगावत, एंटी इनकंबेंसी और मुद्दों का अभाव...क्या हिंदुत्व के सहारे महाराष्ट्र में खिल रहा कमल?
शिवसेना-एनसीपी में बगावत, एंटी इनकंबेंसी और मुद्दों का अभाव...क्या हिंदुत्व के सहारे महाराष्ट्र में खिल रहा कमल?
Maharashtra Assembly Election Results 2024: शिंदे की सेना या उद्धव ठाकरे गुट, चाचा या भतीजा और बीजेपी कांग्रेस... कौन किस पर भारी, जानें सारी पार्टियों का स्ट्राइक रेट
शिंदे की सेना या उद्धव ठाकरे गुट, चाचा या भतीजा और बीजेपी कांग्रेस... कौन किस पर भारी, जानें सारी पार्टियों का स्ट्राइक रेट
Housing Prices: रेसिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण हो गया 39 फीसदी महंगा, ये है इसकी बड़ी वजह!
रेसिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स का निर्माण हो गया 39 फीसदी महंगा, ये है इसकी बड़ी वजह!
शादी में क्यों नाराज हो जाते हैं फूफा, क्या आपने कभी पता किया इसका कारण?
शादी में क्यों नाराज हो जाते हैं फूफा, क्या आपने कभी पता किया इसका कारण?
महाराष्ट्र में हिंदुत्व का बिग बॉस कौन? आंकड़े गवाही दे रहे कि बीजेपी के सामने अब कोई नहीं है टक्कर में
महाराष्ट्र में हिंदुत्व का बिग बॉस कौन? आंकड़े गवाही दे रहे कि बीजेपी के सामने अब कोई नहीं है टक्कर में
महाराष्ट्र में करोड़ों महिलाओं को मिलेगा BJP की जीत का फायदा, जानें कितना बढ़ सकता है लाडली बहन योजना का पैसा
महाराष्ट्र में करोड़ों महिलाओं को मिलेगा BJP की जीत का फायदा, जानें कितना बढ़ सकता है लाडली बहन योजना का पैसा
Embed widget