Karnataka Election Results Update: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के दम पर सरकार बनाती दिख रही है. रुझानों में स्पष्ट जीत का संकेत मिलने के बाद जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और इस जीत के हीरो रहे डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) मीडिया के सामने आए तो भावुक हो गए. शिवकुमार उन पलों को याद कर रो पड़े, जब वह जेल में थे और सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंची थीं.
डीके शिवकुमार ने कहा लोगों ने हम पर विश्वास किया. यह सामूहिक नेतृत्व की जीत है. मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को भरोसा दिलाया था कि मैं कर्नाटक का किला उन्हें सौपूंगा.
सोनिया गांधी को सौंपा किला
इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भूल नहीं सकता कि श्रीमती सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी, जब बीजेपी के लोगों ने मुझे जेल में डाल दिया था. तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना था. पार्टी को मुझ पर भरोसा था. डीके शिवकुमार ने जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए सिद्धारमैया समेत पार्टी के सभी नेताओं को धन्यवाद दिया.
डेढ़ लाख वोट से जीते
कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जनता ने बड़ी जीत है. कनकपुरा सीट से उम्मीदवार डीके शिवकुमार 1.5 लाख वोट से चुनाव जीते हैं. वह सात बार विधायक रहे हैं, जबकि इस सीट से उनकी लगातार चौथी जीत है. डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भी हैं.
यह भी पढ़ें