Karnataka Election Results 2023: दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बननी तय है. वहां इस पार्टी को अब तक की काउंटिंग में 130 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार इसकी भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे. उन्होंने कहा था कि इस बार हम कर्नाटक (Karnataka) में अकेले ही बहुमत का आंकड़ा पार कर लेंगे. आज (13 मई को) चुनाव परिणाम आते समय उनकी पार्टी दोपहर 2 बजे तक 33 सीटों पर जीत चुकी है और 104 पर आगे है. यानी उसे कुल 137 सीटें मिल रही हैं.
कांग्रेस की इतनी बड़ी जीत पर देशभर में उसके कार्यकर्ता और नेता जश्न में डूब गए हैं. कर्नाटक में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेताओं के सोशल मीडिया पर बयान आ रहे हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा- अब मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. उधर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा- जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली. यही ट्वीट कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडिल पर भी किया गया-
कर्नाटक में हमारी पार्टी की जीत: सिद्धरमैया
वहीं, चुनाव परिणाम आने से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने कहा था कि कर्नाटक में हमारी पार्टी जीत रही है. उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेताओं के चुनावी दौरों का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. उन्होंने शनिवार सुबह कहा, ‘कांग्रेस पार्टी 120 से अधिक सीट हासिल करके जीतेगी. यह अभी शुरुआती चरण है. मतगणना के और दौर पूरे होने बाकी हैं. इसलिए कांग्रेस अपने दम पर 120 से अधिक सीट हासिल कर सत्ता में आएगी.' हालांकि, कांग्रेस को उनकी उम्मीदों से भी ज्यादा सीटें मिलते दिख रही हैं.