Karnataka Assembly Election Results 2023 Update: कर्नाटक में चुनाव आयोग के रुझानों में भी कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ताजा अपडेट के मुताबिक कांग्रेस 115 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 73 सीटों पर आगे है जबकि जेडीएस को 29 सीटों पर बढ़त हासिल है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट को देखें तो 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं. कल्याण राज्य प्रगति पक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और सर्वोदय कर्नाटक पक्ष एक-एक सीट पर आगे हैं.
कांग्रेस सरकार बनाने की ओर
वहीं, एबीपी न्यूज पर चल रहे लाइव अपडेट के मुताबिक, कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. 11.20 बजे तक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 118 सीटों पर लीड ले रही है. बीजेपी 73 सीटों पर, जबकि जेडीएस 25 सीटों पर आगे है. 8 सीटों पर अन्य को बढ़त है. रुझानो में स्पष्ट बहुमत के बाद कांग्रेस ने सरकार बनाने की कोशिश तेज कर दी है. वहीं, कांग्रेस के दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है.
एक खबर यह भी है कि कांग्रेस प्लान बी पर भी काम कर रही है. अगर कुछ सीटें कम रह जाएं तो वह सरकार बनाने से पीछे न रहे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार उन निर्दलीयों के संपर्क में भी हैं, जिनके जीत की संभावना है.
कांग्रेस का रिजॉर्ट बुक
कांग्रेस जीत की ओर बढ़ने के बावजूद सावधान भी है. पार्टी ने एहतियात के तौर पर हैदराबाद में रिजॉर्ट बुक किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने ABP न्यूज़ से कहा, "हमने एहतियातन हैदराबाद में रिसोर्ट बुक करा लिया है. बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है. जिसने 40 परसेंट करप्शन किया है उसे जेल भेजेंगे. राहुल गांधी के डिस्क्वालिफ़िकेशन का मुद्दा निर्णायक मुद्दा रहा."
यह भी पढ़ें