Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस के कमाल पर क्या बोले सचिन पायलट, जानें रिएक्शन
Karnataka Election Results 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि पूरा बहुमत हमारे साथ है. लोगों ने हमें मौका दिया है. तमाम तरह के दुष्प्रचार हुए, लेकिन हमने नारा दिया और उसे जनता ने स्वीकार किया.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) को लेकर वोटों की गिनती जारी है. वहीं इस वक्त रुझान कांग्रेस की तरफ हैं और कांग्रेस 114 सीटों की बढ़त से आगे चल रही है. यही वजह है कि अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि पूरा बहुमत हमारे साथ है. लोगों ने हमें मौका दिया है. तमाम तरह के दुष्प्रचार हुए, लेकिन हमने नारा दिया और उसे जनता ने स्वीकार किया. उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार का कैंपेन हमने किया था जो मुद्दे थे उसपर हमने फोकस किया. सारी अटकलों को ख़ारिज करते हुए जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है. इसके साथ ही 40 परसेंट की कमीशन की सरकार के मुद्दे जो हमने उठाये थे उसे जनता ने स्वीकार किया है और हम पर जनता ने भरोसा जताया है.
कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए तैयारी की शुरू
रुझानों में पलड़ा भारी होने के चलते कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अगर पार्टी पर्याप्त नंबर हासिल करती है तो रविवार (14 मई) को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक हो सकती है. जिसके चलते शनिवार (13 मई) शाम तक विधायक राजधानी बेंगलुरु पहुंच सकते हैं. इसी के साथ कर्नाटक में कांग्रेस कोई मौका हाथ से नहीं निकलने देना चाहती है.
यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद वहां मौजूद हैं और स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं. सुबह से ही आए रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 118 सीटों पर बढ़त बनाए है. यानी कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है और अगर कोई बड़ा उलटफेर न हो तो इसमें अब अधिक नंबर का बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
यह भी पढ़ें:-