Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को जीत का पूरा भरोसा, दिल्ली ऑफिस में जश्न शुरू, देखें वीडियो
Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक चुनाव नतीजों के लिए 244 सीटों के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस 110 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है.
![Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को जीत का पूरा भरोसा, दिल्ली ऑफिस में जश्न शुरू, देखें वीडियो Karnataka Election Results 2023 congress start celebration at delhi office confident about winning Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को जीत का पूरा भरोसा, दिल्ली ऑफिस में जश्न शुरू, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/81f73727f7e518770b93aa91e32ab6071683952485737696_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक में चुनाव के रुझानों का आना शुरू हो गया है. जारी रुझानों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इसी के चलते कर्नाटक चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले ही दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है.
कांग्रेस ने पहला रुझान आने से पहले ही जश्न शुरू मनाना शुरू कर दिया था. मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस के सत्ता में लौटने की संभावना है, जबकि कुछ ने सत्तारूढ़ बीजेपी को कांग्रेस के साथ कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की थी. नतीजे आने से पहले पूर्व सीएम सिद्धारमैया के बेटे और कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने एएनआई से कहा कि हमें विश्वास है कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे.
#WATCH | Celebration begins at the Congress office in Delhi ahead of the counting of votes for the 224 seats in the Karnataka Legislative Assembly elections held on May 10.#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/FCSZrwv01C
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कांग्रेस को 100-112 सीटें मिलने का है अनुमान
कर्नाटक चुनाव नतीजों के लिए 244 सीटों के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 110 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी 80 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहमान खान ने कहा कि आज बड़ा दिन है. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस विजयी होगी. हमें 120 से अधिक सीटों के साथ पर्याप्त बहुमत मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एग्जिट पोल नहीं है जो कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करते हैं. वही जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे रहा है, लोग बदलाव चाहते हैं. कर्नाटक चुनावों के मतदान के नतीजे आने से पहले जारी किए एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस जीत दर्ज करती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100-112, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)