Karnataka Election Results: बीजेपी ने पहली बार छुआ बहुमत का नंबर... कर्नाटक में आया सभी 224 सीटों का रुझान
Karnataka Chunav 2023: कर्नाटक में चुनाव के बाद शनिवार को वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार कांटे की टक्कर चल रही है.
![Karnataka Election Results: बीजेपी ने पहली बार छुआ बहुमत का नंबर... कर्नाटक में आया सभी 224 सीटों का रुझान Karnataka Election Results 2023 counting continue trends of all 224 seats bjp congress jds Karnataka Election Results: बीजेपी ने पहली बार छुआ बहुमत का नंबर... कर्नाटक में आया सभी 224 सीटों का रुझान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/509d1c29e8811f0d71a3f9ec5bc4000f1683949344444637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Election LIVE Results: कर्नाटक में वोटों की गिनती जारी है. राज्य में सभी 224 सीटों पर रुझान आ गए हैं. रुझानों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है और पहली बार उसने बहुमत का आंकड़ा छुआ है. बीजेपी ने 116 सीटों पर बढ़त बना ली है. पहले एक घंटे में कांग्रेस से पिछड़ने के बाद बीजेपी ने एक बार फिर से वापसी की है.
कर्नाटक में शनिवार (13 मई) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. मतगणना के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों थोडी-थोड़ी देर में एक दूसरे को पीछे कर रहे हैं.
सबसे पहले कांग्रेस ने छुआ बहुमत का आंकड़ा
सबसे पहले रुझान में बीजेपी ने बढ़त बनाई लेकिन कुछ ही देर में कांग्रेस ने बढ़त बनाई. ये बढ़त जारी रही और 8.38 बजे कांग्रेस ने पहली बार बहुमत का नंबर छू लिया. हालांकि, ये ज्यादा देर नहीं रही और 5 मिनट के अंदर ही कांग्रेस की बढ़त 100 से नीचे आ गई. यहां तक कि बीजेपी आगे निकल गई.
कांग्रेस ने फिर बनाई बढ़त
पहले घंटे की टक्कर के बाद बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू की और 9.11 बजे के करीब बीजेपी ने पहली बार रुझानों में बहुमत का जादुई नंबर पा लिया. बीजेपी ने 116 सीटों पर अपनी बढ़त बना ली लेकिन यह ज्यादा देर नहीं रही और नीचे आ गई.
कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी ने बढ़त बनाई और बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया. एबीपी न्यूज को 9.25 बजे तक मिले रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 135 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि बीजेपी 70 सीटों पर आगे थी. यानी कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीटों का अंतर दोगुना हो गया है.
कर्नाटक के सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई 15 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेता और सीएम के दावेदार सिद्धारमैया 9 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)