Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. सुबह 8 बजे तक के रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही 32 सीटों पर बने हुए थे. वहीं, जेडीएस 7 सीटों पर आगे थी और अन्य 4 सीटों पर. हालांकि, अब 8.40 तक तस्वीर एकदम बदल चुकी है और रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.
8 बजकर 40 मिनट पर आए आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा की सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए थे. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया था. कांग्रेस 113 सीटों पर आगे चल रही थी और बीजेपी 80 सीटों पर. हालांकि, कुछ ही मिनटों में तस्वीर अब पूरी तरह से बदल चुकी है. अब तस्वीर बिल्कुल विपरीत है. रुझानों में बीजेपी ने सेंचुरी लगा दी है. कांग्रेस का आंकड़ा 100 के नीचे आ गया है.
एग्जिट पोल में मिली थी कांग्रेस को बढ़त
10 मई को हुई वोटिंग के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर किए गए एग्जिट पोल में अधिकांश में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया गया है. इन एग्जिट पोल पर गौर किया जाए तो 10 में से आठ एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. तो वहीं दो एग्जिट पोल बीजेपी को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं.
73.19 प्रतिशत मतदान हुआ था दर्ज
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 73.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन अधिकारियों ने गुरुवार (11 मई) को अंतिम आंकड़े साझा करते हुआ इसे रिकॉर्ड मतदान करार दिया था. चुनावी राज्य की 224 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए बहुमत में आने के लिए 113 सीट पर जीत जरूरी है. कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई को खत्म होने जा रहा है. इस वजह यहां इस तारीख से पहले नई सरकार बननी है.
ये भी पढ़ें: