Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले आधे घंटे में 200 सीटों के शुरुआती रुझान आ चुके हैं. इन रुझानों में कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. पहले आधे घंटे के रुझान में कांग्रेस ने सेंचुरी बना ली है. कर्नाटक में कांग्रेस को 101 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है.


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद अब शनिवार (13 मई) को वोटों की गिनती हो रही है. 224 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा के लिए 10 मई को वोट डाले गए थे. राज्य में मतगणना शुरु होने के बाद से बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों दलों के नंबर लगातार बदल रहे हैं.


कांग्रेस पहुंची बहुमत के पार


मतगणना शुरु होने के साथ बढ़त बनाने के बावजूद बीजेपी पीछे हो गई और कांग्रेस लीड की तरफ बढ़ती दिखाई दी. अभी पोस्टर बैलट की गिनती हो रही है. सुबह करीब 8 बजकर 38 बजे कांग्रेस ने रुझानों में 113 सीटों पर बढ़त बना ली थी. 224 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 113 सीट की जरूरत होगी. हालांकि, कांग्रेस अपनी बढ़त ज्यादा देर नहीं बरकरार सकी और एक बार फिर 100 से नीचे आ गई.


इसके बाद बीजेपी ने फिर से बढ़त बनानी शुरू की और कांग्रेस से आगे निकल गई. करीब 8.45 बजे बीजेपी 99 सीट पर आगे थी जबकि कांग्रेस की 98 सीटों पर बढ़त थी.


कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. शुरुआती रुझान में कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार 3000 वोटों की बढ़त बना चुके हैं. 


चुनाव के पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सीट से पीछे चल रहे हैं. बेल्लारी की 5 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है.


यह भी पढ़ें


Karnataka Election Results: कर्नाटक में वोटों की गिनती शुरू, आया सबसे पहला रुझान, जानें कौन है सबसे आगे