Karnataka Election Results: बीजेपी की खरीद-फरोख्त से कांग्रेसी विधायकों को बचना चाहिए, इसे हराने के लिए सभी विरोधी गुट एक हो जाएं- माकपा
Karnataka Elections: कांग्रेस को कमजोर और बीजेपी का मुकाबला करने में असमर्थ बताते हुए माकपा ने 2024 के आम चुनावों में भगवा पार्टी को हराने के लिए प्रत्येक राज्य में गठबंधन की वकालत की.
Karnataka Elections: केरल में सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार (15 मई) को कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया. माकपा ने कहा कि कांग्रेस अपने नवनिर्वाचित कर्नाटक के विधायकों को बीजेपी की खरीद-फरोख्त से बचाए. क्योंकि, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गोवा में कथित रूप से बीजेपी ऐसा कर चुकी है. कांग्रेस को कमजोर और बीजेपी का मुकाबला करने में असमर्थ बताते हुए माकपा ने 2024 के आम चुनावों में भगवा पार्टी को हराने के लिए प्रत्येक राज्य में गठबंधन की वकालत की.
'प्रत्येक राज्य में बीजेपी को हराने की जरूरत'
माकपा के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर का गठबंधन मददगार नहीं होगा. हमें राज्य स्तर पर सभी बीजेपी विरोधी समूहों को एकजुट करने और प्रत्येक राज्य में बीजेपी को हराने की जरूरत है. आगे बढ़ने का यही एकमात्र तरीका है.
बता दें कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक दिन पहले इसी तरह की रणनीति का सुझाव दिया था. गोविंदन ने तर्क दिया कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो बीजेपी का मुकाबला करने में सक्षम है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जानने वाले सभी लोगों को पता है कि कर्नाटक ही एकमात्र राज्य था, जहां वे प्रभावी ढंग से चुनाव लड़ सकते थे. गुजरात, राजस्थान और कुछ इसी तरह के अन्य राज्य में भी वे ऐसा कर सकते हैं. लेकिन, वहां भी कांग्रेस कमजोर स्थिति में है. अभी उनमें आंतरिक कलह है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर फोकस करे कांग्रेस
माकपा के राज्य सचिव ने कहा कि कांग्रेस को कर्नाटक के लिए एक मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री तय करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. साथ ही, बीजेपी के जरिये अपने विधायकों की खरीद-फरोख्त के किसी भी कथित प्रयास के खिलाफ सावधान और सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि बीजेपी के पास विधायक खरीदने का साधन है. यह तत्कालीन चल रही भारत जोड़ी यात्रा के बीच गोवा में हुआ था.
गोविंदन ने जोर देकर कहा कि बीजेपी सबसे बड़ा खतरा है और लोग उसे हराना चाहते हैं. इसलिए सभी बीजेपी विरोधी गुटों को एक होकर इसे हराने के लिए एक साथ आना चाहिए.