Karnataka Election Result 2023:  बीजेपी से बगावत करना पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार (Jagadhish Shettar) को भारी पड़ा है. जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के महेश टेंगीनकई ने बड़े अंतर से हराया है.


शेट्टार बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उन्हें उसी हुबली धारवाड़ सीट से प्रत्याशी बनाया था, जहां वे बीजेपी के टिकट पर विधायक थे.


चेले से हारे शेट्टार


दिलचस्प बात ये है कि लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाने वाले शेट्टार को उनके ही शिष्य के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. शेट्टार को हराने वाले बीजेपी के महेश टेंगीकनई चुनाव प्रचार के दौरान खुद को उनका चेला बताते रहे हैं.


डीके शिवकुमार 1.5 लाख वोट से जीते


कर्नाटक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार को जनता ने बड़ी जीत है. कनकपुरा सीट से उम्मीदवार डीके शिवकुमार 1.5 लाख वोट से चुनाव जीते हैं. यह उनकी लगातार 8वीं जीत है. डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भी हैं.


पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया भी चुनाव जीत चुके हैं. वे वरुणा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे.


बीजेपी ने स्वीकार की हार


मतगणना के रुझानों में पिछड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है. सीएम बसवराज बोम्मई ने नतीजों पर कहा कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं और इसका विस्तृत अध्ययन करेंगे. हम देखेंगे कि कहां अंतर रह गया और लोकसभा में फिर वापसी करेंगे.


केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, "लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें."


यह भी पढ़ें


'जीत रही कांग्रेस ने क्यों 5 स्टार रिजॉर्ट में बुक कराए 50 कमरे', पार्टी नेता ने किया खुलासा, बोले- बीजेपी...