Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव में गजब जंग! पूर्व सीएम बंगारप्पा के दो बेटे, एक कांग्रेस दूसरा बीजेपी से उम्मीदवार, कौन हारा, कौन जीता
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आ रहा है. यहां एक सीट पर दो सगे भाइयों ने एक-दूजे के खिलाफ चुनाव लड़ा. जिनमें एक बीजेपी से उम्मीदवार बना और दूसरा कांग्रेस से.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (13 मई) को जारी हो रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल गया. कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए हैं. इस चुनाव में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा (S Bangarappa) के दो बेटों ने किस्मत आजमायी है.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा (दिवंगत) का एक बेटा मधु बंगारप्पा कांग्रेस से तो दूसरा बेटा कुमार बंगारप्पा बीजेपी से उम्मीदवार बना. बता दें कि शिमोग्गा जिले की सोरब विधानसभा सीट कर्नाटक चुनाव 2023 की सबसे की चर्चित सीटों में से एक है. और, यहां पर मुकाबला इन्हीं दो सगे भाइयों कुमार बंगारप्पा और मधु बंगारप्पा के बीच है. ये दोनों कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एस बंगारप्पा के बेटे हैं. चुनाव नतीजे के रुझानों में मधु बंगारप्पा आगे चल रहे थे, जबकि कुमार बंगारप्पा पीछे.
2023 में कांग्रेस की जीत, 2018 में बीजेपी जीती थी
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में यहां कुमार बंगारप्पा ने मधु बंगारप्पा को 3,286 मतों से हराया था. कुमार 2018 के चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे, जबकि सोरब के मौजूदा विधायक मधु जेडीएस से फिर से चुनाव लड़ रहे थे. मधु 2021 में कांग्रेस में शामिल हो गए. खास बात यह है कि ये दोनों भाई 2004 से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते आए हैं, और तब उनके पिता एस बंगारप्पा भी जीवित थे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मनने लगा जश्न
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न मनने लगा है. देश के कई स्थानों पर कांग्रेसियों ने फूल बरसाकर और डीजे बजाकर अपनी पार्टी की जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का है, जहां कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.
#WATCH पश्चिम बंगाल: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। कांग्रेस कार्यकर्ता सिलीगुड़ी में जश्न मना रहे हैं। pic.twitter.com/zBnf3u7Wc7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
यह भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बंपर जीत, कौन जीता और कौन हारा? जानिए सबकुछ यहां