Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, पांच निर्दलीय विधायक भी संपर्क में, कहा- नतीजे आने पर...
Karnataka Election Results: गौरीबिदनूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार केएच पुट्टस्वामी गौड़ा से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जिसके बाद गौड़ा ने एबीपी न्यूज पर अपना पहला रिएक्शन दिया.
![Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, पांच निर्दलीय विधायक भी संपर्क में, कहा- नतीजे आने पर... Karnataka Election Results 2023 Independent Candidate K.H.Puttaswamy Gowda Reaction ABP Live Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, पांच निर्दलीय विधायक भी संपर्क में, कहा- नतीजे आने पर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/13/400a1aec2192863c9aa2d61106c03c8c1683960491658706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे शनिवार (13 मई) को सामने आ जाएंगे. वहीं अगर रुझानों की बात करें तो अब तक के रुझानों में कांग्रेस 117 सीटों की बढ़त से आगे चल रही है. एक बड़ी खबर ये भी सामने आई है कि रुझानों में आगे चल रहे 5 निर्दलीय भी कांग्रेस के संपर्क में हैं और पार्टी की तरफ अपना नरम रुख अपनाते हुए नजर आ रहे हैं.
इनमें से कर्नाटक के गौरीबिदनूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के एच पुट्टस्वामी गौड़ा से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जिसके चलते निर्दलीय उम्मीदवार के एच पुट्टस्वामी गौड़ा ने एबीपी न्यूज पर अपना पहला रिएक्शन दिया.
कांग्रेस को लेकर निर्दलीयों का नरम रुख
इसी के साथ ही गौरीबिदनूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के एच पुट्टस्वामी गौड़ा ने कांग्रेस के समर्थन के मुद्दे पर नरम रुख दिखाया और कहा कि परिणाम आने पर इसको लेकर बात करेंगे. कर्नाटक में अफजलपुर, गौराबिदनूर, हरापनहल्ली, मलूर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. अफजलपुर सीट से नितिन वेंकय्या गुट्टेदार आगे चल रहे हैं. इसके अलावा अगर गौराबिदनूर सीट की बात करें तो निर्दलीय उम्मीदवार के एच पुट्टस्वामी गौड़ा से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. हरापनहल्ली से लथा मल्लिकार्जुन निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रही हैं.
मलूर सीट से विजय कुमार हुड्डी आगे
इसके अलावा मलूर सीट की बात करें तो मलूर सीट से निर्दलीय विधायक विजय कुमार हुड्डी आगे चल रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस जीतती है तो राज्य में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता सिद्धारमैया को फिर से मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सिद्धारमैया साल 2013 से लेकर साल 2018 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं. आज यानी 13 मई को चुनावी परिणाम के बाद अगर कांग्रेस 113 सीट लाने में कामयाब हो जाती है और बहुमत के साथ जीतती है तो वो सिद्धारमैया की पार्टी की पहली पसंद हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)