Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. रुझान देख लग रहा है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना लेगी. इस चुनाव में भी जरकीहोली भाईयों का जलवा बरकार है. मालूम हो कि जारकीहोली परिवार का कर्नाटक की सियासत में हमेशा से दबदबा रहा है. इस चुनाव में भी जरकीहोली बंधुओं का दबदबा देखने को मिला है. ऐसा कहा जाता है कि बेलगावी की सियासत जारकीहोली भाइयों के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है. 


बालचंद्र जारकीहोली को बीजेपी ने अरभावी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत दर्ज कर ली है. बालचंद्र जारकीहोली को 28431 वोट मिले हैं. उन्हें 58.78 प्रतिशत वोट मिले हैं. इससे पहले 2018 में भी भाजपा ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. मालूम हो कि अरभावी विधानसभा सीट कर्नाटक के बेलगाम जिले में आती है. इस बार बालचंद्र जारकीहोली ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर  भीमप्पा गुंडप्पा गडग को हराया है. 


गोकक व‍िधानसभा से जीते रमेश लक्ष्‍मणराव जरकीहोली


बेलगांव ज‍िले की गोकक व‍िधानसभा सीट से रमेश लक्ष्‍मणराव जरकीहोली ने एक बार फिर बाजी मार ली है. लक्ष्‍मणराव जरकीहोली 1999 से लगातार सभी चुनावों में व‍िजय पताका फहराते आ रहे हैं. इस बार भी रमेश लक्ष्‍मणराव जरकीहोली भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरे थे. इस जीत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लक्ष्‍मणराव जरकीहोली का कर्नाटक की सियासत क्या हैसियत है.  इस बार उन्हें 55998 वोट मिले हैं. इस बार रमेश लक्ष्‍मणराव जरकीहोली को 54.73 प्रतिशत वोट मिले हैं. 


सतीश जारकीहोली ने कांग्रेस की टिकट पर मारा मैदान 


सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली, जो कांग्रेस के टिकट पर येमकनमर्दी विधानसभा से मैदान में उतरे थे, उन्होंने एक बार फिर जीत दर्ज की हैं. सतीश लक्ष्मणराव ने भाजपा प्रत्याशी बसवराज हुंदरी को हराया है. सतीश लक्ष्मणराव जारकीहोली ने कुल 60.42 प्रतिशत वोट हासिल किये हैं. 


मालूम हो कि जारकीहोली पांच भाई हैं, जिनमें से चार सक्रिय राजनीति में हैं. उनमें से दो भाई रमेश और बालचंद्र जारकीहोली बीजेपी में हैं तो दो भाई लखन और सतीश जारकीहोली कांग्रेस में है. पांचवे भाई बिमाशी है, जिन्हें सियासी दबंगई के लिए जाना जाता है. बेलगावी की सियासत इन्हीं पांचों भाइयों के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है, जिसके चलते कोई दूसरा नेता अपनी राजनीतिक पैर नहीं जमा पा रहा है.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक में कांग्रेस ही 'किंग', बीजेपी ने मानी हार, सही साबित हुए एग्जिट पोल के नतीजे