Karnataka Election Results 2023 Reactions: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस आगे और बीजेपी पीछे चल रही हैं. इस बीच जेडीयू नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. नीरज कुमार ने तंज कसते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ''बजरंग बली नाराज हो गए. आज शनिवार का दिन है, शनि का साढ़े-साती सवार हो गया.''
'आइडेंटिटी पॉलिटिक्स की धर्म के नाम पर'
नीरज कुमार ने आगे कहा, ''धर्म और राजनीति को जो मिलाने की तैयारी थी, उसके खिलाफ जनता ने जनादेश दिया है. दूसरी बात- नरेंद्र मोदी रोड शो करते हैं 26 किलोमीटर का, पहले के प्रधानमंत्री रोड शो नहीं करते थे, रैली करते थे. आइडेंटिटी पॉलिटिक्स की धर्म के नाम पर, बजरंग बली के नाम पर, पहले राम का किया... और ऐसी स्थिति हो गई कि कोई जय श्रीराम का नारा लगाया है तो डर लग जाता है कि कहीं गोली तो नहीं मार देगा. एक नया नैरेटिव सेट हो गया.''
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठनों पर बैन लगाने की बात कही थी. बजरंग दल के मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ज्यादातर रैलियों में 'बजरंग बली की जय' के नारे लगाए गए थे.
कर्नाटक के नतीजे
बता दें कि शनिवार (13 मई) को दोपहर 2:20 बजे के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक की सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनमें से 113 सीटों पर कांगेस आगे चल रही है, जबकि, 54 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. 35 सीटों पर जीत-हार का फैसला हो चुका है. इनमें से 12 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है जबकि कांग्रेस ने 24 सीटें जीत ली हैं. वहीं, जेडीएस के खाते में 3 सीटें गई हैं. कुल 185 सीटों का परिणाम स्पष्ट होना बाकी है.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव रिजल्ट में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी का पहला बयान, क्या कुछ बोले?