Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट पर इमोशनल हुए डीके शिवकुमार, सोनिया और राहुल गांधी को कहा थैंक्यू
Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा सीट पर जीत हासिल कर ली है. जिसके बाद उन्होंने पार्टी के सभी लीडर्स का धन्यवाद दिया.
Karnataka Assembly Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर रुझान सामने आ चुके हैं. हालांकि नतीजों के लिए मतगणना जारी है. कर्नाटक की कनकपुरा सीट से कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने जीत हासिल कर ली है. कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार भावुक नजर आए.
उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ,राहुल गांधी, सभी लीडर्स का मैं धन्यवाद करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि हमारा केवल एक सपोर्ट है कांग्रेस. शिवकुमार ने लगातार चौथी बार इस सीट से जीत हासिल की है. शिवकुमार ने कनकपुरा सीट से लगभग 40 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
डीके शिवकुमार ने जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे कनकपुरा जाना है और अपने लोगों से मिलना है. साथ ही कहा कि मेरी जीत का श्रेय लोगों को जाता है. उन्होंने कहा कि मैं सभी समर्थकों को धन्यवाद देता हूं. भावुक होकर शिवकुमार ने बताया कि जब बीजेपी के इन लोगों ने मुझे जेल भेजा तो मैं सोनिया गांधी से जेल में मिलना नहीं भूल सकता. हमें हमेशा विश्वास था कि हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शांत रहने का अनुरोध करता हूं. हम कांग्रेस कार्यालय में सभी चीजों के बारे में फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि एक साथ सोचना सफलता है और साथ मिलकर काम करना प्रगति है.
141 सीटें जीतने का किया था दावा
डीके शिवकुमार चुनाव नतीजों के आने से एक पहले शुक्रवार 12 मई को दावा किया था कि पार्टी कम से कम 141 सीटें जीतेगी. इसके साथ ही बहुमत की सरकार बनाएगी. शिवकुमार ने कहा, ‘‘बीजेपी के लोगों ने चाहे जितना पैसा उड़ाया हो, चाहे उनके बड़े नेताओं ने जम कर प्रचार और मेहनत की हो, लेकिन बैलेट बुलेट पर भारी है.
यह भी पढ़ें