Karnataka Election Results 2023 : सट्टा बाजार चलाने वाले सटोरियों ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर अपना पैसा लगाया था. सट्टा बाजार का यह आकलन था कि 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लगभग 120-140 सीटें जीतेगी. इस बीच कांग्रेस को बड़ी जीत की तरफ बढ़ते देख मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली. 


कांग्रेस 136 सीटों पर आगे


शनिवार को जब मतगणना शुरू हुई तो शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. उसमें कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखी जा रही थी. लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ती गई, दोनों के बीच आंकड़ों का अंतर भी बड़ा होता गया. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस बहुमत से आगे निकल चुकी है. वह 136 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, भाजपा 64 सीटों पर और जद (एस) 20 सीटों पर आगे चल रही है. 
 
सट्टा बाजार ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी


सट्टा बाजार ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करते हुए उसके खाते में 130 से 140 सीटें जाने का अनुमान लगाया था. वहीं, भाजपा के लिए 70 से 80 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था. जेडी (एस) को 22 सीटें मिलने का अनुमान जताया था. अब तक के आंकड़ों को अगर देखेंगे तो सट्टा बाजार का अनुमान काफी सटीक साबित होता हुआ दिखाई पड़ रहा है. 


उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल में भी सही हुई थी भविष्यवाणी


कर्नाटक चुनाव में चल रहे मतगणना के बीच हापुड़ सट्टा बाजार के एक सट्टेबाज ने कहा कि हमने कहा था कि कर्नाटक में कांग्रेस मजबूत दिख रही है, और हम अपने आकलन में सही थे. हमने यह भी अनुमान लगाया था कि बजरंग बली का मुद्दा केवल बीजेपी को हिंदू वोट हासिल करने में मदद कर रहा था, पूर्ण बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचने में नहीं. इससे पहले सट्टा बाजार ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत की सटीक भविष्यवाणी की थी.


यह भी पढ़ेंः Karnataka Election Results 2023: अरबों की संपत्ति, भ्रष्टाचार के आरोप... कौन हैं कर्नाटक में कांग्रेस के 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार