Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक चुनाव के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं, भाजपा दूसरे और जेडीएस तीसर नंबर पर है. हाल ही में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी कर्नाटक के रणक्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों के मुताबिक पार्टी को कोई खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है. 


आम आदमी पार्टी को महज 0.57 % वोट शेयर 


मतगणना में आम आदमी पार्टी के वोटिंग परसेंटेज की बात करें तो कर्नाटक की जनता ने उसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक आम आदमी पार्टी को 0.56% वोट शेयर मिला है. वहीं वोटों के लिहाज से बात करें तो उसे अबतक 45201 वोट मिले हैं.


आम आदमी पार्टी लगातार अपना विस्तार करने में जुटी है. वह राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का विकल्प और मुख्य विपक्षी पार्टी बनना चाहती है. 2018 में AAP ने कर्नाटक में 28 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी. पार्टी कर्नाटक में मात्र 0.06% वोट शेयर ही हासिल कर पाई थी. 


209 सीटों पर उतारे आप ने अपने प्रत्याशी


आम आदमी पार्टी इस बार के विधानसभा चुनाव में खाता खोलने की उम्मीद कर रही थी. कर्नाटक विधानसभा के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से पार्टी ने 209 सीटों पर उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इसमें से 15 सीटों पर पार्टी ने कड़ा मुकाबला देने की उम्मीद जताई थी. दरअसल, गुजरात विधानसभा के चुनाव में थोड़ी सफलता मिलने के बाद आम आदमी पार्टी कर्नाटक में भी सफलता मिलने की उम्मीद कर रही है.


224 सीटों पर रुझान में कांग्रेस आगे 


मतगणना में 224 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें BJP और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. कांग्रेस अभी 117 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 76 सीटों पर लीड करते हुए दूसरे नंबर पर चल रही है. वहीं, जेडीएस 25 सीटों पर आगे है. अभी तक के रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनाती दिख रही है.


2018 में कर्नाटक का चुनाव परिणाम 


कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 में जनता ने किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया था. पिछली बार भी लड़ाई त्रिकोणीय थी यानी बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच की लड़ाई, लेकिन जब परिणाम आया तो खंडित जनादेश मिला. पिछली बार बीजेपी सबसे बडे़ दल के रूप में उभरी थी. उसके पास 104 विधायक थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पास 78 सीटें थी, वहीं, जेडीएस के खातें में 37 सीटें गई थीं.