(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karnataka Election Results: कर्नाटक में कई दिग्गजों ने बड़े अंतर से हासिल की जीत, टॉप पर हैं डीके शिवकुमार- यहां देखें लिस्ट
Karnataka Elections: राज्य में सबसे ज्यादा वोटों की बढ़त से जीतने वाले टॉप-10 उम्मीदवारों में अराभवी निर्वाचन क्षेत्र के बालचंद्र जारकीहोली को छोड़कर सभी प्रत्याशी कांग्रेस से हैं.
Karnataka Elections: राजनीतिक कारणों से कर्नाटक का बेलगावी जिला हमेशा सुर्खियों में रहता है. बेलगावी के कई दिग्गज नेताओं ने 2023 के विधानसभा चुनावों में फिर से अपनी ताकत साबित की है. इसके अलावा, राज्य के टॉप-10 उम्मीदवारों की सूची में पांच ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्होंने वोटों के सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है. इनमें चिकोडी-सदालगा से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश हुक्केरी, अठानी से लक्ष्मण सावदी, अराभवी से बालचंद्र जरकीहोली, यमकनमर्दी से सतीश जरकीहोली और बेलगावी ग्रामीण से लक्ष्मी हेब्बलकर जिले में अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ सबसे अधिक वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा वोटों की बढ़त से जीतने वाले टॉप-10 उम्मीदवारों में अराभवी निर्वाचन क्षेत्र के बालचंद्र जारकीहोली को छोड़कर सभी प्रत्याशी कांग्रेस से हैं.
टॉप पर हैं डीके शिवकुमार
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से 1,22,392 वोटों के भारी अंतर से जीतकर टॉप पर हैं. शिवकुमार के बाद सदलगा-चिकोडी से 78,509 वोटों के साथ गणेश हुक्केरी, अठानी से 76,122 वोटों के साथ लक्ष्मण सावदी, अराभवी से 71,540 वोटों के साथ बालचंद्र जारकीहोली और येलहंका निर्वाचन क्षेत्र से 64,110 के साथ एसआर विश्वनाथ हैं.
टॉप-10 लिस्ट में जीतने वाले 5 उम्मीदवार
इन पांच उम्मीदवारों में पुलकेशी नगर से 62,210 के साथ एसी श्रीनिवास, कोल्लेगल से 59,519 वोटों के साथ एआर कृष्णमूर्ति, यमकनमराडी से 57,211 वोटों के साथ सतीश जरकिहोली, बेलगावी ग्रामीण से 56,016 के साथ लक्ष्मी हेब्बलकर और सर्वज्ञ नगर से 55,768 वोटों के साथ केजे जॉर्ज ने जीत हासिल की है. दिलचस्प बात यह है कि जयनगर के उम्मीदवार को छोड़कर सबसे कम मतों के अंतर से जीतने वाले टॉप-5 उम्मीदवार भी कांग्रेस से हैं.
दोबारा मतगणना में जीते ये प्रत्याशी
फिर से मतगणना प्रक्रिया के बाद बीजेपी के जयनगर सीट से उम्मीदवार राममूर्ति सिर्फ 16 वोटों से जीते हैं. इसके बाद गांधी नगर से 105 वोट पाकर दिनेश गुंडु राव, श्रृंगेरी से 201 वोट पाकर टीडी राजागौड़ा, मल्लूर से 248 वोट पाने वाले केवाई नन्जे गौड़ा और मुदिगेरे निर्वाचन क्षेत्र से 722 पाकर नयना मोतम्मा जीते थे.