Karnataka Election Results 2023: इन पार्टियों को मिले NOTA से भी कम वोट, जानिए चुनाव आयोग के आंकड़े
Karnataka Election Results 2023 Live: चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में नोटा को 0.69% वोट मिले है. राज्य में आम आदमी पार्टी, बसपा और सपा समेत कई दलों ने चुनावी ताल ठोंकी थी.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग की ओर से कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर सभी 224 सीटों के रुझान जारी कर दिए गए हैं. कर्नाटक में 10 मई को मतदान हुआ था. जिसके नतीजे शनिवार (13 मई) को आ रहे हैं. चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा चुनाव में नोटा में 0.69 प्रतिशत वोट मिले हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार कई पार्टियों को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. इनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियां शामिल हैं.
जानें किसे मिले कितने वोट?
चुनाव आयोग से जारी आंकड़ों के अनुसार मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 0.02% वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 0.26% वोट प्राप्त हुए हैं. नोटा से कम वोट प्राप्त करने वाली पार्टी में आम आदमी पार्टी, सपा भी शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 0.57%,ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (सुभासिस्ट) को 0.02%, सीपीआई को 0.02%, जेडीयू को 0.00%,सपा को 0.02% वोट मिले है.
कांग्रेस को 224 में से 119 सीटों पर बढ़त
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस राज्य में सरकार बना रही है. रुझानों के अनुसार कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस को 224 सीटों में 119 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके बाद बीजेपी को 75 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है.
कनकपुरा सीट से कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने जीत हासिल कर ली है. इससे पहले वह जेडीएस नेता बी नागराजू और बीजेपी नेता और मंत्री आर अशोक के खिलाफ 20,500 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे. कर्नाटक ने 224 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान हुआ था. इस बार मतदान में 73.19 प्रतिशत का "रिकॉर्ड" दर्ज किया गया था. इसके साथ ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कौन-कौन होंगे मुख्यमंत्री पद के दावेदार? यहां जानें