Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस का मैजिक! राजस्थान के 'जादूगर' सीएम बोले- राहुल गांधी की...
Karnataka Election Results 2023 Live: कर्नाटक में आज जजमेंट डे है. अभी तक की मतगणना में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है. जिसकी वजह से राजस्थान के सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर की है.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. हालांकि रुझानों के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. रुझानों के अनुसार राज्य में कांग्रेस को 121 सीटें मिल रही हैं वहीं इसके बाद बीजेपी को 72 सीटें मिल रहीं है. इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है.
गहलोत ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.
श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 13, 2023
देखने को मिल रहा है कड़ा मुकाबला
कर्नाटक की सत्ता पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी, कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. राज्य के चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें टिकी है. कर्नाटक की कनकपुरा सीट से डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज कर दी है. डीके शिवकुमार ने इस सीट से चौथी बार जीत हासिल की है.
इसके अलावा चामराजनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को 4913 वोटों से मात दे दी है. साथ ही नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव में फिर से कमबैक करेंगे.
यह भी पढ़ें.