Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. हालांकि रुझानों के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. रुझानों के अनुसार राज्य में कांग्रेस को 121 सीटें मिल रही हैं वहीं इसके बाद बीजेपी को 72 सीटें मिल रहीं है. इस बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है.
गहलोत ने कहा कि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.
देखने को मिल रहा है कड़ा मुकाबला
कर्नाटक की सत्ता पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी, कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. राज्य के चुनावी नतीजों पर सभी की नजरें टिकी है. कर्नाटक की कनकपुरा सीट से डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज कर दी है. डीके शिवकुमार ने इस सीट से चौथी बार जीत हासिल की है.
इसके अलावा चामराजनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को 4913 वोटों से मात दे दी है. साथ ही नतीजे आने से पहले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार मान ली है. उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में बेहतर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही लोकसभा चुनाव में फिर से कमबैक करेंगे.
यह भी पढ़ें.