Karnataka Results Reactions Highlights: कर्नाटक चुनावों के नतीजों पर अब तक बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं ने क्या कुछ कहा ? जानें सबकुछ

Karnataka Election Results 2023 Reactions Live: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. इसी के साथ BJP को बड़ा झटका लगा है. इस नतीजे पर क्या है नेताओं की राय? एबीपी लाइव पर जानें

ABP Live Last Updated: 13 May 2023 08:18 PM
Karnataka Results Reactions Live: कांग्रेस विधायक दल (CLP) की पहली बैठक रविवार को...

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "कांग्रेस विधायक दल (CLP) की पहली बैठक कल शाम 5:30 बजे बुलाई गई है."

Karnataka Results Reactions Live: 'भाजपा हमें ताना मारती थी...' -बोले खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा,"यह एक बड़ी जीत है. इससे पूरे देश में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है. भाजपा हमें ताना मारती थी और कहती थी कि हम 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाएंगे. अब सच्चाई यह है कि यह 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत' है."  

Karnataka Results Reactions Live: 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत', बोले कांग्रेस नेता सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,"प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित किया कि 'भाजपा मुक्त दक्षिण भारत'. लोगों ने दिखा दिया है कि कर्नाटक में केवल मोहब्बत की दुकान खुलेगी, नफरत की दुकान पर उन्होंने ताला लगा दिया."  

Karnataka Results Reactions Live: 'आज का दिन एक ऐतिहासिक अवसर है' -रणदीप सिंह सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "आज का दिन एक ऐतिहासिक अवसर है। कर्नाटक ने इतिहास रच दिया है। कर्नाटक ने न केवल लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए, लोकतंत्र के लिए एक नया जीवन दिखाया है."

Karnataka Results Reactions Live: कर्नाटक की हार पर क्या बोले जेपी नड्डा ?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "भाजपा कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. मैं कर्नाटक भाजपा के मेहनती कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों और हमारी दृष्टि में विश्वास दिखाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद देता हूं. PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोगों की भलाई के लिए काम करती रहेगी और सक्रिय रूप से रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए उनकी आवाज बुलंद करेगी."  

Karnataka Election Results Live: बेंगलुरु में कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राज्य पार्टी प्रमुख डी.के. शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कांग्रेस नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. 





Karnataka Election Results Live: 'BJP की सरकार वहां पर भ्रष्ट सरकार थी', सचिन पायलट

कांग्रेस विधायक और नेता सचिन पायलट ने कहा, "भाजपा की सरकार वहां पर भ्रष्ट सरकार थी. जनता समझा कि उन्हें 40% की कमीशन वाली सरकार को हटाना है. कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत हुई है यह देश के लिए संदेश है."

Karnataka Election Results Live: 'अब आने वाले हर चुनाव में भाजपा हारेगी', तेजस्वी यादव

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, " हम कर्नाटक की जनता को बधाई देना चाहेंगे उन्होंने जिस सरकार को चुना वह देश के हालात को देखते हुए चुना। हमने तो कल ही कह दिया था कि बजरंग बली भाजपा से नाराज़ हैं। दक्षिण भारत में भाजपा ख़त्म हो गई है। मध्य भारत में चोरी और असंवैधानिक तरीके से भाजपा शासन में है। बंगाल, बिहार, झारखंड में है ही नहीं, अब आने वाले हर चुनाव में भाजपा हारेगी." 

Karnataka Election Results Live: मल्लिकार्जुन खरगे हुए सम्मानित

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के उपलक्ष्य में कांग्रेस नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सम्मानित किया.

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक के नतीजों पर क्या बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ?

कर्नाटक के नतीजों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "भाजपा को इतने वर्षों तक उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. पीएम के नेतृत्व में बीजेपी नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक के लोगों के कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे." 

Karnataka Election Results Live: कांग्रेस 136 सीटों पर जीत की राह में

कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. 6.43 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 209 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें कांग्रेस ने अब तक 126 सीटों पर जीत हासिल की और 10 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत हासिल की और 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं जेडीएस ने 19 सीट जीती हैं.

Karnataka Election Results Live: क्या बोले नीतीश कुमार?

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "कर्नाटक विधानसभा आम चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं."

Karnataka Election Results Live: 'मोहब्बत की सियासत को अपनाया है', फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर NC के नेता फारूक अब्दुल्ला, "कर्नाटक की आवाम को मुबारकबाद देता हूं. उन्होंने नफरत की सियासत को ठुकरा दिया और मोहब्बत की सियासत को अपनाया है."

Karnataka Election Results Live: 'जनता अब जागरुक बन गई है', प्रियंका गांधी

 कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता चाहती है कि उनके जो मुद्दे हैं उन पर चर्चा हो और उन्हीं मुद्दों पर यह चुनाव लड़ा गया है. जनता अब जागरुक बन गई है. 

Karnataka Election Results Live: महेश तेंगिंकाई ने कांग्रेस के जगदीश शेट्टार को दी मात

हुबली-धारवाड़-मध्य निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के महेश तेंगिंकाई ने कांग्रेस के जगदीश शेट्टार को 34,289 वोटों के अंतर से हराया.

Karnataka Election Results Live: 'मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं', पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, " मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले वक्त में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे."

Karnataka Election Results Live: कांग्रेस ने जीती अब तक 121 सीटें

कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. 5.41 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 199 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इनमें कांग्रेस ने अब तक 121 सीटों पर जीत हासिल की और 15 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की और 8 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी का वोट 35.9 फीसदी तो कांग्रेस का अब तक कुल वोट शेयर का 43.% है. वहीं जेडीएस ने 18 सीट जीती हैं और दो पर लीड कर रही है. उसका वोट शेयर 13.3 फीसदी है. 

Karnataka Election Results Live: 'हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ने साबित कर दिया...', प्रियंका गांधी वाड्रा

शिमला में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "मैं कर्नाटक की जनता को बधाई देती हूं, उन्होंने पूरे देश में आज ये संदेश दिया है कि वो अपनी समस्याओं की राजनीति चाहते हैं. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ने देश को साबित कर दिया है कि ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी."

Karnataka Election Results Live: पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर दी बधाई

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए मेरी शुभकामनाएं."

Karnataka Election Results Live: 'छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी BJP को शिकस्त मिलेगी', ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "अहंकार, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के ख़िलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी आह्वान किया. मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सैल्यूट करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं. अब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव हैं यहां भी भाजपा को शिकस्त मिलेगी."

Karnataka Election Results Live: 'कांग्रेस ने 103 सीट पर जीत हासिल की', चुनाव आयोग

कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस ने 103 सीटों पर जीत हासिल की और 33 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 50 सीटों पर जीत हासिल की और 14 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक कुल वोट शेयर का 43.11% है. 

Karnataka Election Results Live: 'असली मकसद कर्नाटक में बीजेपी को हराना था', शरद पवार

 एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, " ऐसा नहीं है कि कर्नाटक में एनसीपी एक ताकतवर पार्टी है. हमने एक कोशिश के तौर पर पर कुछ उम्मीदवारों को खड़ा किया. सफलता की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन हमने यह फैसला एक राज्य में प्रवेश करने के लिए लिया. हमारा असली मकसद कर्नाटक में बीजेपी को हराना था."

अभी तक 161 सीटों के नतीजे आ गए हैं, कांग्रेस बढ़त बनाए है

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के  4.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 161 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इनमे बीजेपी 45 सीटें जीत चुकी हैं वो 19 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 96 सीट जीत ली हैं और 40 सीट पर लीड कर रही है. इसके अलावा जेडीएस 16 सीटें जीत चुकी है और 4 पर आगे चल रही है. निर्दलीय ने दो सीट पर जीत हासिल की है. केआरपीपी और एसकेपी ने 1-1 सीट पर जीत हासिल की है. 

Karnataka Election Results Live: 'यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है', केसी वेणूगोपाल

 कांग्रेस नेता केसी वेणूगोपाल, "यह एक स्पष्ट संदेश है, हम कर्नाटक के गरीब लोगों के साथ खड़े थे वे(BJP) कर्नाटक के अमीरों के साथ थे. गरीबों ने इस चुनाव को जीत लिया. यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है." 

'कर्नाटक की जनता ने बीजेपी के कुशासन को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है', सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर कर्नाटक की जनता, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं, भाजपा के असीमित एवं बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है.

'केवल मत प्रतिशत से परिणाम नहीं बदलते हैं. जो भी जीत रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूं', पुष्कर सिंह धामी

कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली है इसमें जनता का मत सर्वोपरि होता है. कर्नाटक के परिणाम में जो मतों का प्रतिशत है उसे देखकर आप कह सकते हैं कि जनता का विश्वास अभी भी हमारे साथ है, केवल मत प्रतिशत से परिणाम नहीं बदलते हैं. जो भी जीत रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूं.

'भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंग बली का गदा पड़ी है', भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, "भाजपा ने बजरंग दल को बजरंग बली बनाया था, लेकिन साधारण इंसान बजरंग बली का मुकाबला नहीं कर सकता. आज कर्नाटक में जो नतीजा आया हैं उससे भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंग बली का गदा पड़ी है. ये प्रधानमंत्री मोदी की हार है."  

डीके शिवकुमार ने लिया जीत का प्रमाण पत्र

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट से जीतने के बाद प्रमाण पत्र लिया.

'हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे', बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, "कर्नाटक की जनता का जो निर्णय है हम उसको स्वीकार करते हैं, हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उन्हें ठीक करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे." 

'इस जीत का असर आने वाले चुनावों में दिखेगा', कर्नाटक की जीत पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, "इस जीत का असर आने वाले चुनावों में दिखेगा."

चित्तपुर सीट से प्रियांक खरगे जीते

चित्तपुर सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने बीजेपी के मणिकांत राठौड़ को 13,640 वोटों से हराया.

बीजेपी के सुधाकर चिक्कबल्लापुरा में हारे

मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के सुधाकर चिक्कबल्लापुरा में कांग्रेस के प्रदीप ईश्वर से 10,642 वोटों से हारे. 

'ग़रीबों की शक्ति ने भाजपा के पूंजीपतियों को हराया', कर्नाटक की जीत पर बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ग़रीबों की शक्ति ने भाजपा के पूंजीपति मित्रों की ताकत को हराया है. 

बीजेपी के बी श्रीरामुलु बल्लारी से हारे

परिवहन मंत्री और बीजेपी के नेता बी श्रीरामुलु बल्लारी में कांग्रेस के बी नागेंद्र से 29,300 वोटों से हार गए.

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत का खुमार गुवाहाटी में भी सिर चढ़कर बोला

गुवाहाटी: कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी की और जश्न मनाया. 





'निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम', ममता बनर्जी

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम !! क्रूर सत्तावादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति परास्त है !! जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जीताना चाहते हैं, तो उन पर हावी होने के लिए कोई भी केंद्रीय डिजाइन उनकी सहजता को दबा नहीं सकता है: यह कहानी का नैतिक है, कल के लिए सबक." 

'ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. जय कर्नाटका, जय कांग्रेस', प्रियंका गांधी

जीत के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए कर्नाटका की जनता को तहे दिल से धन्यवाद. ये आपके मुद्दों की जीत है. ये कर्नाटका की प्रगति के विचार को प्राथमिकता देने की जीत है. ये देश को जोड़ने वाली राजनीति की जीत है. कर्नाटका कांग्रेस के तमाम मेहनती कार्यकर्ताओं व नेताओं को मेरी शुभकामनाएं. आप सबकी मेहनत रंग लाई. कांग्रेस पार्टी पूरी लगन के साथ कर्नाटका की जनता को दी गई गारंटियों को लागू करने का काम करेगी. जय कर्नाटका, जय कांग्रेस.

डी.के. शिवकुमार का शानदार स्वागत

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामनगर में कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार का भव्य स्वागत किया.





'आज जो कांग्रेस की निर्णायक जीत है वह पीएम मोदी की निर्णायक हार है', कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, "आज जो कांग्रेस की निर्णायक जीत है वह पीएम मोदी की निर्णायक हार है. प्रधानमंत्री के अलावा प्रचार में और किसी का चेहरा नहीं दिखा. नड्डा जी ने कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो पीएम का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. पीएम खुद डबल इंजन की बात करते रहे, जिसे जनता ने नकार दिया." 

'कांग्रेस पार्टी की जीत कर्नाटक की जीत है', डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार, "कांग्रेस पार्टी की जीत कर्नाटक की जीत है- मेहनत की कमाई! हमारे लोगों के लिए हमारी गारंटियां राज्य के लिए हमारे दृष्टिकोण की मार्गदर्शक शक्ति हैं और हम तुरंत कार्यान्वयन के लिए नीचे उतरेंगे. यह हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बहुत बड़ा जनादेश है जिन्होंने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की है.सभी को मेरी ओर से हार्दिक बधाई!"

'आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे', मल्लिकार्जुन खरगे

 कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, "आने वाले दिनों में भी जहां-जहां राज्यों के चुनाव होंगे वहां हम कर्नाटक की तरह चुनाव जीतने के लिए पूरा प्रयास करेंगे...यहां(कर्नाटक) के विधायकों की बैठक होगी, (मुख्यमंत्री के नाम पर) सभी की जो सहमति बनेगी उसे हाईकमान के सामने रखा जाएगा। हाईकमान अंतिम फैसला लेगा."

'इस जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है', यतींद्र सिद्धारमैया

सिद्धारमैया के बेटे और कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, "एक बेटे के रूप में मैं चाहता हूं कि वह(सिद्धारमैया) सीएम बने और एक नागरिक के रूप में भी मैं चाहता हूं कि वह सीएम बने क्योंकि इस जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है." 

'कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है', राहुल गांधी

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में नफ़रत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे.

'हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी', कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मैं सबसे पहले मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं को, हमारे नेताओं को बधाई देता हूं. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई. हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी. कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है.

'मेरा परिवार वादा जरूर पूरा करेगा', कर्नाटक चुनाव पर बोले रार्बट वाड्रा

कर्नाटक चुनाव पर अभूतपूर्व विजय मिलने के बाद उन्होंने कहा हमारी जीत हुई है इसके लिए हम अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा, आने वाले समय में मैंने जो वादा किया था, मेरे परिवार ने वह वादा पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा, गांधी परिवार जो वादा करता है, वह वादा पूरा करता है. अगर वह कुछ बोलते हैं तो वह उसको पूरा करके दिखाते हैं. 

Karnataka Election Results Live: कौन होगा कर्नाटक का अगला सीएम?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावित बंपर जीत के बाद ये सवाल पूछा जा रहा है, कर्नाटक का अगला सीएम कौन होगा? इस पर डीके शिवकुमार बोले- अभी कुछ नहीं कह सकता हूं, पहले मुझे मेरे लोगों के बीच कनकपुरा जाना है और अपने लोगों से मिलना है. 

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक में मिली जीत पर भावुक हुए डीके शिवकुमार

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक में मिली जीत पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार भावुक हो गए. उन्होंने कहा, मैं सभी लीडर्स को धन्यवाद देना चाहुंगा. उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहना चाहुंगा.

Karnataka Election Results Live: जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहा, मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है. मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था.

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक में बहुमत के बीच बिगड़े कांग्रेस नेता के बोल, यूपी-बिहार के लिए कही ये बात

कांग्रेस नेता हरिप्रसाद बी.के ने बेंगलूरु में कहा, टैक्स के मामले में हमारा राज्य देश में तीसरे स्थान पर है. हम यूपी, बिहार नहीं हैं कि जेपी नड्डा बोल दिया कि बीजेपी को वोट नहीं दिया तो कोई केंद्रीय कार्यक्रम नहीं मिलेगा.





Karnataka Election Results Live: 'हम उन लोगों के आभारी जिन्होंने...'

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कर्नाटक चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, हम उन लोगों के बहुत आभारी जिन्होंने पार्टी और हमारे विजन का समर्थन किया और हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के भी आभारी हैं जिन्होंने पार्टी के दृष्टिकोण को आगे ले जाने के लिए बहुत मेहनत की है.

Karnataka Election Results Live: हम जनादेश का सम्मान करते हैं

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, हम पूरी विनम्रता के साथ जनादेश का सम्मान करते हैं और उसे स्वीकार करते हैं. हम एक विपक्ष के तौर पर अपने राज्य और लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे. 

Karnataka Election Results Live: लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं, हम हार स्वीकार करते हैं

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बीच केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरु में कहा, हम अपनी हार स्वीकार करते हैं. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम राज्य की सारी सीटें जीतें.

Karnataka Election Results Live: शुरू हो गया है व्यक्तिवादी राजनीति का अंतकाल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, कर्नाटक का संदेश ये है कि बीजेपी की नकारात्मक, सांप्रदायिक, भ्रष्टाचारी, अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बंटवारे, झूठे प्रचारवाली, व्यक्तिवादी राजनीति का अंतकाल शुरू हो गया है. ये नये सकारात्मक भारत का महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और वैमनस्य के खिलाफ जनादेश है. 

Karnataka Election Results Live: जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे...

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर रायपुर में कहा, हिमालय से लेकर समुद्र तक कांग्रेस  ने सफलता हासिल की है. जो लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब उनकी ही पार्टी दक्षिण भारत में बीजेपी मुक्त हो गया है.

Karnataka Election Results Live: जीत के बाद डीके शिवकुमार ने स्वीकारा समर्थकों का अभिवादन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस चुनाव जीत चुकी है, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान होना अभी बाकी है. इस मौके पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने अपने आवास से लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

Karnataka Election Results Live: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बांटी मिठाई

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बीच बहुमत मिलने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई बांटी. चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों के बीच कांग्रेस 118 सीटों पर आगे रहेगी जबकि बीजेपी 75 सीटों पर आगे रहेगी.

Karnataka Election Results Live: 'कांग्रेस जीती, पीएम हारे'

कर्नाटक विधानसभा में चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस जीत गई है, कांग्रेस की यह जीत राज्य में पीएम मोदी की हार है. 

कर्नाटक में बीजेपी ने मान ली हार, CM बोम्मई बोले- लोकसभा चुनाव मे कमबैक करेंगे

बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक में अपनी हार स्वीकर कर ली है. बोम्मई ने कहा, "आगे के चुनाव अच्छे करने की कोशिश करेंगे. पार्टी को रीऑर्गेनाइज करेंगे. लोकसभा चुनाव मे कमबैक करेंगे. हमें फाइनल नतीजों का इंतजार है और हम आगे के चुनाव अच्छे करने की कोशिश करेंगे."

Karnataka Election Results Live: 'हम फिर से वापसी करेंगे', हार स्वीकार कर बोले सीएम बसवराज बोम्मई

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने राज्य विधानसभा चुनावों में हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा, हम राज्य में फिर से वापसी करेंगे और आगामी चुनाव में अच्छा करने की कोशिश करेंगे. आने वाले दिनों में नतीजों का विश्लेषण करेंगे और लोकसभा चुनाव मे कमबैक करेंगे. 


हम पार्टी को फिर से संगठित करेंगे. हमें अंतिम नतीजों का इंतजार है.


 

Karnataka Election Results Live: बीजेपी मुक्त हुआ दक्षिण भारत

भारतीय यूथ कांग्रेस के मुखिया श्रीनिवास बीवी ने ताजा रुझानों पर बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, और इन चुनाव नतीजों के बाद दक्षिण भारत बीजेपी मुक्त हो गया है. 

Karnataka Election Results Live: पीएम मोदी की हार है कर्नाटक में कांग्रेस की जीत

पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में कांग्रेस के नतीजे कांग्रेस की उम्मीद के अनुकूल हैं. उन्होंने कहा, मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है. उन्होंने कहा, बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ से निपट गई.

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार दिया

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कर्नाटक में कांग्रेस की संभावित जीत को लेकर कहा, कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार दिया है. उन्होंने कहा,  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. 


यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया.  कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.

Karnataka Election Results Live: कभी भी पलट सकते हैं चुनाव परिणाम

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की संभावित जीत पर पूछे गए सवाल के एक जवाब में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, चुनावों में परिणाम और समीकरण कभी भी पलट सकते हैं. हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए.

Karnataka Election Results Live: 120 से अधिक सीटें जीतेगी कांग्रेस

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक में मतों की गिनती के बीच राज्य में पार्टी की संभावित विजय को लेकर राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, कांग्रेस पार्टी की 120 से अधिक सीटें जीतेगी.

By Poll election results: झारसुगुड़ा उपचुनाव में बीजेडी आगे चल रही है

झारसुगुड़ा उपचुनाव में शुरुआती रुझानों में नवीन पटनायक की बीजू जनता दल आगे चल रही है.

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनना निश्चित है

कांग्रेस नेता और मध्य  प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, निश्चित रूप से ही कांग्रेस कर्नाटक में अगली सरकार बनाने जा रही है. इस बार बीजेपी की खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं काम आने वाली है. 

Karnataka Election Results Live: 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकार दिया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी जन संघर्ष यात्रा के दौरान कहा, कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं. 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकार दिया है. हम लोगों के खिलाफ तमाम दुष्प्रचार हुआ लेकिन हम मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है. 

Karnataka Election Results Live: AICC मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, लगाए ठुमके

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अब तक के आंकड़ो के साथ यह तय हो गया है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है, ऐसे में एआईसीसी मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता मिठाई बांटते तो कुछ कार्यकर्ता ठुमके लगाते हुए नजर आए. 

Karnataka Election Results Live:मिठाई बांटते नजर आए कांग्रेस कार्यकर्ता

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस सबसे आगे चल रही है. AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते नजर आए. 

Karnataka Election Results Live: बीजेपी के सर पर पड़ी है बजरंगबली की गदा

कर्नाटक में कांग्रेस की संभावित जीत के बीच उद्धव गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा, बजरंगबली की गदा बीजेपी के सर पर पड़ी है. कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही है, ये मोदी और अमित शाह की हार है. उन्होंने जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था, और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया. ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है. 

Karnataka Election Results Live: मंदिर पहुंचे कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बीच पूर्व सीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की है. 

Karnataka Election Results Live: 'कर्नाटक में कम्यूनल कार्ड नहीं खेल सकते', रुझानों में बहुमत के बीच बोले के रहमान खान

कर्नाटक कांग्रेस के नेता के रहमान खान ने कहा, यह नॉर्थ इंडिया नहीं है जहां आप कम्यूनल कॉर्ड खेलकर चुनाव जीत जाए. आप बजरंग बली की तुलना बजरंग दल से कर रहे हैं, ऐसे नहीं होता है. 

Karnataka Election Results Live: अभी नहीं कर सकते अंतिम टिप्पणी, हम ही बनाएंगे सरकार

Karnataka Election Results Live: बीजेपी नेता गोपाल कृष्णन अग्रवाल ने कहा, अभी से अंतिम नतीजों का अनुमान लगाना सही नहीं  है, बीजेपी सरकार बनाएगी.

Karnataka Election Results Live: हम हार से सबक लेकर जीत की तरफ बढ़े

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. ऐसे में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमने पूर्व में हुई अपनी हार से कई सबक लिए हैं. हम इससे सबक लेकर आज जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. इसके लिए मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल को बधाई देते हैं.

Karnataka Election Results Live: हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है. हम भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया है.

Karnataka Election Results Live: सिर्फ एक लाइन 'हम दुबारा सरकार बना रहे हैं'

कर्नाटक चुनाव नतीजों पर बोलेते हुए बीजेपी नेता कांति शेट्टी ने कहा, बस एक चीज को लेकर हम दोबारा सत्ता में आ रहे हैं इसको लेकर हमें कोई दुविधा नहीं है. 

Karnataka Election Results Live: 'जेडीएस और कांग्रेस ने मिलाए हाथ', रुझानों के बीच बोले बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा

बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने बेंगलुरु में कहा, अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों (जेडीएस और कांग्रेस) ने आपस में हाथ मिला लिए हैं. 


हालांकि वह हमसे हमारे विकास के एजेंडे को नहीं चुरा सकते हैं. 

Karnataka Election Results Live: दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी स्थिति

बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने शुरुआती रुझानों पर कहा, देखिय यहां कांटे की लड़ाई चल रही है, इसको किसी एक नजरिए से नहीं देखा जा सकता है, जैसे-जैसे दिन ढ़लेगा स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, और हम बहुमत का आंकड़ा छू लेंगे और राज्य में सरकार बना लेंगे. 

Karnataka Election Results Live: लड़ाई कांटे की है लेकिन सरकार हमारी ही बनेगी

बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने शुरुआती रुझानों पर कहा, फिलहाल यहां कांटे की लड़ाई है लेकिन अंत में हम सरकार बना लेंगे. 

Karnataka Election Results Live: बदलना चाहते हैं सबसे भ्रष्ट सरकार

बंगलुरु में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा, हमें विश्वास है कि हम 130 सीटों को पार करेंगे और कर्नाटक में एक स्थिर सरकार बनाएंगे. कर्नाटक के लोग कांग्रेस की सरकार चाहते हैं, वे देश की सबसे भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं. 

'राज्य के हित के लिए पापा बनें सीएम क्योंकि...', रूझानों में बहुमत के बीच बोले बेटे यतींद्र सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे और कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, एक बेटे के रूप में मैं निश्चित रूप से अपने पिता(सिद्धारमैया) को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा. पिछली बार उनकी सरकार ने बहुत अच्छा शासन किया था, इस बार भी अगर वे CM बनते हैं तो भाजपा सरकार ने जो कुशासन दिया है वह उनके द्वारा ठीक किया जाएगा, इसलिए राज्य के हित में भी मुझे लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए. 

Karnataka Election Results Live: नतीजों से पहले बजरंगबली की शरण में सीएम बसवराज बोम्मई

कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और दावा किया राज्य में बीजेपी की सरकार बनी रहेगी और वे राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं.

Karnataka Election Results Live: पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बनाने जा रही है बीजेपी

Karnataka Election Results Live: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, बीजेपी पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बनाने जा रही है. हमारी सरकार राज्य के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

By-election Results 2023 Live: सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है

जालंधर पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल बोले, मतों की गिनती के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई समस्या नहीं है, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है क्योंकि हमारे पास अर्धसैनिक बल, पंजाब सशस्त्र बलों के साथ-साथ पंजाब पुलिस की 5 कंपनियों तैनात हैं. 

Karnataka Election Results Live: हर सर्वे कह रहा है हम जीत रहे हैं

कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, चुनाव के बाद हर सर्वे कह रहा है कि हमें स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है, लिहाजा हम चुनाव जीत रहे हैं.  

Karnataka Election Results Live: हम भारी अंतर से जीतेंगे

कांग्रेस नेता यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे पिता (सिद्धारमैया) वरुणा निर्वाचन क्षेत्र में भारी अंतर से जीतने जा रहे हैं. कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलेगा और वह अपने दम पर सत्ता में आएगी.

Karnataka Election Results Live: 150 से अधिक सीटें जीतेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने दावा करते हुए कहा, कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है और बीजेपी 40 से कम सीटों पर सिमट जाएगी.

Karnataka Election Results Live: आज कर्नाटक के लिए बड़ा दिन, बीजेपी जीतेगी

हुबली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा, आज का दिन कर्नाटक के लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि राज्य के लिए जनता का फैसला आने वाला है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी और एक स्थिर सरकार देगी.

Karnataka Election Results Live: मेरी उम्मीदें महत्व नहीं रखती हैं क्योंकि...

जद (एस) प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने कहा, एग्जिट पोल के मुताबिक अगर मैं कहूं तो मेरी उम्मीदें अब महत्व नहीं रखती हैं क्योंकि एग्जिट पोल पहले ही यह बता चुके हैं कि बीजेप-कांग्रेस इन दो दलों के बीच लड़ाई है, और यही सबसे अधिक स्कोर करेंगे. 

Karnataka Election Results Live: पहले 2-3 घंटे इंतजार कीजिए

कर्नाटक चुनाव में मतों की गिनती से पहले पूछे गए एक सवाल के जवाब में जद(एस) के नेता कुमार स्वामी ने कहा, पहले आप अगले 2-3 घंटों का इंतजार कीजिए. अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. एग्जिट पोल के हिसाब से मेरी कोई भूमिका नहीं होने जा रही है. लेकिन अगले 2 से 3 घंटों का इंतजार करने की जरुरत है. मेरी कोई मांग नहीं हैं, मेरी पार्टी छोटी है मैं कोई मांग कैसे कर सकता हूं.  

Karnataka Election Results Live: पहले 2-3 घंटे इंतजार कीजिए

कर्नाटक चुनाव में मतों की गिनती से पहले पूछे गए एक सवाल के जवाब में जद(एस) के नेता कुमार स्वामी ने कहा, पहले आप अगले 2-3 घंटों का इंतजार कीजिए. अभी तक किसी ने मुझसे कोई संपर्क नहीं किया है. एग्जिट पोल के हिसाब से मेरी कोई भूमिका नहीं होने जा रही है. लेकिन अगले 2 से 3 घंटों का इंतजार करने की जरुरत है. मेरी कोई मांग नहीं हैं, मेरी पार्टी छोटी है मैं कोई मांग कैसे कर सकता हूं.

Karnataka Election Results Live: रिजल्ट अच्छा होगा, भारत जोड़ो यात्रा से बहुत मदद मिली

कांग्रेस प्रवक्ता निजाम फौजदार ने वोटिंग से पहले दावा किया है, उनको उम्मीद है पहले वोट की गिनती से कांग्रेस पूरे राज्य में बढ़त बनाए रखेगी. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बहुत मदद मिली.

Karnataka Election Results Live: इतनी सीटे आ जाएंगी कि बीजेपी सरकार बना ले

बीजेपी नेता भास्कर राव ने मतों की  गिनती से पहले उम्मीद जताई है कि बीजेपी इतनी सीटें जीत लेगी कि वह राज्य में अपनी सरकार बना सके. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के 30 साल के शासन में कर्नाटक के लोगों ने अपना छल देखा है.

Karnataka Election Results Live: कांग्रेस बनाएगी बहुमत के साथ सरकार

कांग्रेस नेता ने सलीम अहमद ने कहा, हम (कांग्रेस) एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे, हम इसको लेकर आश्वस्त हैं. कर्नाटक की जनता बदलाव की तलाश में है, वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुकी है.

Karnataka Election Results Live: सपना नहीं देखें, सरकार हमारी बनेगी

 कर्नाटक कांग्रेस के नेता एस प्रकाश ने कहा, कर्नाटक के लोग बीजेपी को पूर्ण बहुमत देने जा रहे हैं. लोग डबल इंजन की सरकार लाना चाहते हैं. जेडीएस के नेता सपना देख रहे हैं कि कर्नाटक में उनकी सरकार बनेगी. 

Karnataka Election Results Live:कांग्रेस की शानदार जीत होगी

कांग्रेस नेता के रहमान खान ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में हमारी (कांग्रेस) की शानदार जीत होगी.

Karnataka Election Results Live: हमें भरोसा है जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है

जद (एस) नेता सैयद शफीउल्लाह ने कहा, चुनाव रिजल्ट से हमारी उम्मीदें ज्यादा हैं, हमें भरोसा है कि जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है.

Karnataka Election Results Live: पिछले पांच सालों में निकम्मी सरकार ने कुछ नहीं किया

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट के पहले कांग्रेस नेता सलीम अहमद ने कहा है, कांग्रेस कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है. हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे. हमने जो वायदे किए हैं उनको पहली ही कैबिनेट में पूरा करेंगे. लोग बदलाव चाहते थे, नौजवान से किसान सब परेशान थे. पिछले पांच सालों में निकम्मी सरकार ने कुछ नहीं किया. ये भ्रष्टाचारी सरकार थी. 

Karnataka Election Results Live: हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं

कर्नाटक विधानसभा के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. ऐसे में कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा- हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं.

बैकग्राउंड

Karnataka Election Reaction Result Live: कर्नाटक में वोटों की मतगणना शनिवार (13 मई) को हो रही है. पूरे राज्य में मतगणना के लिए 36 केंद्र बनाए गए हैं. कुछ देर बाद ही सुबह 8 बजे से यहां वोटों की गिनती शुरू होने जा रही है. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई बुधवार को वोट डाले गए थे. राज्य में किस राजनीतिक पार्टी की सरकार बनने जा रही है इसकी तस्वीर दिन तक साफ हो जाएगी, क्योंकि इस वक्त वोटों की अधिकांश गिनती पूरी हो जाएगी.


किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा चाक- चौबंद रखी गई है. खासकर हर एक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. वोटिंग से पहले राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस, जेडीएस के नेताओं ने जमकर प्रचार किया. प्रचार के दौरान हुए जुबानी हमले की आंच चुनाव आयोग तक भी पहुंची थी.


खासकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बजरंगबली का विवाद खासा चर्चा में रहा. यहां सत्ता पर काबिज होने की अहम लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रही है. एग्जिट पोल कांग्रेस की बढ़त के साथ राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के साथ ही जेडीएस के किंगमेकर बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं.


मतगणना के दौरान पार्टी के अहम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू की है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वोटिंग और एग्जिट पोल के बाद भी सभी प्रमुख पार्टियों कांग्रेस, बीजेपी, जेडीएस के नेताओं अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थीं.


एग्जिट पोल के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया


वोटिंग के बाद आए एक्जिट पोल के नतीजों में कर्नाटक में कांग्रेस को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी को दूसरे तो जेडीएस को तीसरे नंबर पर दिखाया गया है. इन चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिखा है. राज्य की इकलौती पार्टी जेडीएस के किंगमेकर बनके उभरने और त्रिशंकु विधानसभा बनके के आसार बताए गए हैं.


बुधवार (10 मई) को मतदान के बाद जारी हुए एबीपी न्यूज-सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 100-112, बीजेपी को 83-95, जेडीएस को 21-29 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया.


कर्नाटक चुनावों के एग्जिट पोल पर कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस 146 सीटों के आंकड़े को पार करेगी. कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे शिवकुमार ने कहा कि चुनाव के नतीजे उनकी पार्टी के पक्ष में होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पैदा ही नहीं होंगे कि उन्हें गठबंधन की जरूरत हो. 


कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बहुमत हासिल करने वाली है, एग्जिट पोल भी बता रहे हैं कि कांग्रेस पावर में आने वाली है. उन्होंने वरुण निर्वाचन क्षेत्र से जीतने का दम भी भरा. 


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा को रामनगर में  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस पार्टी किंग बनेगी न कि किंगमेकर. 


कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमें 200 फीसदी यकीन है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बना रही है. पहले भी एक्जिट पोल गलत साबित हुए थे. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.