Karnataka Election Results 2023: CM को लेकर उठापटक के बीच सिद्धारमैया का बड़ा दावा, कहा- कर्नाटक में अधिकतर विधायक मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं..
Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा का चुनाव संपन्न हो चुका है. राज्य में 13 मई शनिवार को कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर ली है. अब वहां पर कांग्रेस अपनी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है.
![Karnataka Election Results 2023: CM को लेकर उठापटक के बीच सिद्धारमैया का बड़ा दावा, कहा- कर्नाटक में अधिकतर विधायक मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.. Karnataka Election Results 2023 Siddaramaiah big statement Most MLAs want me as Karnataka cm Karnataka Election Results 2023: CM को लेकर उठापटक के बीच सिद्धारमैया का बड़ा दावा, कहा- कर्नाटक में अधिकतर विधायक मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/15/350cbad3dae2905631a8ae7ae1ba45471684139586253703_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसे लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच चयन होना है लेकिन इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकतर विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. दरअसल, कर्नाटक में कांग्रेस के पास दो बड़े नेता हैं जिनके बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पेच फंसा है. सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मतभेद की खबरें आ रही हैं. फिलहाल फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को करना है.
बता दें कि CM के चेहरे को लेकर जारी रार के बीच इसे सुलझाने के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम बनाई थी. ये टीम विधायकों से राय-विचार करके अपनी फिडबैक पार्टी के हाईकमान को सौंपेगी. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात करके मुख्यमंत्री के चेहरे पर अंतिम निर्णय लेंगे.
कौन हैं सिद्धारमैया
सिद्धारमैया कुरुबा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और यह समुदाय राज्य में तीसरी सबसे बड़ी आबादी है. सिद्धारमैया पहले जेडीएस में थे जहां से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. उस वक्त सिद्धारमैया ने 'राजनीति से संन्यास' की बात कहते हुए वकालत के पेशे में लौटने की बात कही थी. सिद्धारमैया 1983 में लोकदल के टिकट पर चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से जीत हासिल कर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने इस सीट से पांच बार जीत हासिल की. उन्हें इस सीट से तीन बार हार का भी सामना करना पड़ा.
मैसूरू जिले के गांव सिद्धारमनहुंडी में 12 अगस्त, 1948 को जन्मे सिद्धारमैया ने मैसूरू विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली और बाद में यहीं से कानून की डिग्री हासिल की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)