Karnataka Election Results 2023: 'मेरे पिता का मुख्यमंत्री बनना कर्नाटक के हित में', सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र बोले- बीजेपी को...
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच कांग्रेस के दोनों गुट बाहुबल दिखा रहे हैं. वहीं, सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र ने अपने पिता को सीएम बनाए जाने की बात कही है.
Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी और कांग्रेस की कड़ी टक्कर चल रही है. वहीं कर्नाटक मुख्यमंत्री बनने की होड़ भी उतनी ही बढ़ रही है. कर्नाटक में दो गुटों के बीच अब कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धारमैया के बेटे का बयान सामने आया है. जो अपने पिता का कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने में ही कर्नाटक का हित समझते हैं.
सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र ने अपने पिता का मुख्यमंत्री बनना कर्नाटक का हित बताया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे…कर्नाटक के हित में मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए.'
बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के शनिवार (13 मई) को रिजल्ट आना है. मतगणना में बीजेपी और कांग्रेस की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. जहां बीजेपी फिलहाल 98 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस के खाते में 105 सीटें जाती दिख रही हैं. इस गणना में जेडीएस 19 सीटों पर टिकी हुई है.
डीके शिवकुमार ने किया ट्वीट
कर्नाटक में दोनों गुटों की टक्कर के बीच डीके शिवकुमार ने भी ट्वीट कर अपनी दावेदारी पेश की है. फिलहाल कांग्रेस बहुमत के करीब नजर आ रही है. ऐसे में देखना ये होगा कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में से किसे सीएम की गद्दी हासिल होती है.
कर्नाटक कांग्रेस में दो गुट
कर्नाटक में चुनाव से पहले ही कांग्रेस में दो ताकतवर गुट सामने आए थे. पहला गुट वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और दूसरा गुट डीके शिवकुमार का आया, जिनके समर्थक खुलकर एक दूसरे पर वार करने लगे. दोनों नेताओं के बीच कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने को लेकर खींचतान अभी बनी हुई है.
हालांकि, चुनाव के बीच सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार और उनके समर्थकों ने एकजुटता का संदेश दिया. दोनों नेता एक दूसरे के साथ में दिखाई दिए थे और साथ में एक दूसरे का इंटरव्यू भी करते दिखे थे.