Karnataka Election Results 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों करारी हार मिली है. अब इस हार के कारणों पर बीजेपी से पहली प्रतिक्रिया आई है. कर्नाटक से बीजेपी के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया (Lehar Singh Siroya) ने एबीपी न्यूज से हार की वजह पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कर्नाटक में विपक्ष के भ्रष्टाचार के आरोपों को हार के लिए जिम्मेदार बताया. साथ ही टिकट बंटवारे में कमी को भी वजह बताया.
एबीपी न्यूज से बातचीत में सिरोया ने कहा कि करप्शन का आरोप हम पर चिपक गया. हम इन आरोपों का समुचित जवाब नहीं दे सके. इसीलिए सरकार के कई मंत्री चुनाव हारे. टिकट बंटवारे में कमी पर बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि गुजरात मॉडल अपनाया जाना चाहिए था. नए लोगों को मौका दिया जाना चाहिए था.
कांग्रेस नैरेटिव बनाने में सफल रही- सिरोया
एबीपी से बात करते हुए सिरोया ने कहा मैं खुद चुनाव प्रचार में गया था. जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से कोई शिकायत नहीं थी. हालांकि, कांग्रेस खुद भ्रष्ट है लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर एक नैरेटिव स्थापित किया, जिसका हमारी तरफ से समुचित जवाब नहीं दिया गया.
टिकट को लेकर उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन चाहती है. कई नेता बहुत बार से चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जैसे गुजरात में कई बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी जगह खाली कर नए लोगों को मौका दिया. ऐसा ही कर्नाटक में भी किया जाना चाहिए था.
यह भी पढ़ें