Karnataka Election Results Winners List: कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े सिरसी से हारे, कौन जीता और कौन हारा? जानिए सबकुछ यहां
Karnataka Election Winners Full List: आज यानी (13 मई) को तय हो जाएगा कि कर्नाटक की गद्दी पर अगले पांच सालों तक कौन बैठेगा.
Karnataka Election Results Winners Full List: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आने लगे हैं. इससे पहले कर्नाटक में 10 मई को चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिसमें 73.29 फीसदी वोटिंग हुई थी. इसी के साथ आज (13 मई) तय हो जाएगा कि कर्नाटक की गद्दी पर अगले पांच सालों तक कौन बैठेगा.
राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला देकने को मिल रहा है. तीनों पार्टियों के नेताओं के बीच रैलियों में जुबानी जंग देखने को मिली थी. मगर अब सभी की नजरें राज्य के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई हैं.
अब सभी को राज्य के फाइनल परिणामों का इंतजार है. आइए हम बताते हैं कि कर्नाटक चुनाव में किस उम्मीदवार की जीत हुई और किस उम्मीदवार की हार हुई है.
कौन जीता कौन हारा
-कर्नाटक चुनाव में डीके शिवकुमार ने जीत दर्ज कर दी है. डीके शिवकुमार ने चौहथी बार कनकपुरा सीट से जीत दर्ज की है. बता दें बीजेपी ने राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक और जेडीएस ने बी नागराजू को डीके शिवकुमार के खिलाफ मैदान में उतारा था.
-चामराजनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सी पुट्टारंगशेट्टी ने बीजेपी के वी सोमन्ना को 4913 वोटों से मात दे दी है. जो निर्वाचन क्षेत्र में पड़े कुल मतों का 2.94% था. सीट पर 2018 में INC का वोट शेयर 45.46% था.
- सीएम बोम्बई ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा, 'अगले चुनाव में अच्छा करने की कोशिश करेंगे. नतीजों का विश्लेषण करेंगे. लोगसभा चुनाव में कमबैक करेंगे. नतीजों का विश्लेषण करेंगे और फिर लोकसभा चुनाव में कमबैक करेंगे. हमें रिजल्ट का इंतजार है.'
- कर्नाटक सरकार में मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण ने बेंगलुरु में कहा कि जगदीश शेट्टार की हार शुरू से ही निश्चित थी. इस समय जनमत कांग्रेस के पक्ष में जाता देख बहुत हैरानी हो रही है. हमने कर्नाटक में अच्छा काम किया है. मतगणना जारी है, अभी कुछ भी कहना जल्दी होगा.
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया मे कहा, "कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. हमने कैंपेन के दौरान भी कहा था कि कांग्रेस को लगभग 130 सीटें मिलेंगी. यह एक बड़ी जीत है. कर्नाटक के लोग बदलाव चाहते थे. वे बीजेपी सरकार से तंग आ चुके थे."
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर. चुनाव से एन वक्त पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए लिंगायत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार लगभग 36 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि "पीएम मोदी ने तानाशाही कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी थी आज उसी भ्रष्टाचार के चलते कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाल दिया. इससे साबित हो गया है सत्ताधारी नहीं आम जनता तय करती है कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी."
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने चित्तरपुर सीट जीत ली है. प्रियांक ने 13,638 वोटों से चुनाव जीता है. उन्होंने बीजेपी के मणिकांता राठौड़ को मात दी है.
- कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कर्नाटक चुनाव में जीत के बात कहा कि "इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव की एक सीढ़ी है. मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे. मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं."
- कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस ने अभी तक 20 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 115 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी ने अबतक 10 सीटों पर जीत हासिल की है और 55 सीटों पर आगे चल रही है. जेडीएस ने 2 सीटें जीत ली हैं और 18 सीटों पर आगे चल रही है.
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने पार्टी की हार पर कहा, "हार-जीत बीजेपी के लिए बड़ी बात नहीं है. 2 सीट से शुरुआत कर बीजेपी आज सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. कार्यकर्ताओं को दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम अपने हार पर पुनर्विचार करेंगे. हम जनता के फैसले का सम्मान करते हैं और हमें वोट करने के लिए हम जनता का धन्यवाद करते हैं."
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक की जीत पर कहा, "कांग्रेस की जीत जनता की जीत है. जनता ने एक भ्रष्ट सरकार को हराया है. हमें आगे बहुत कुछ करना है. हमें वादे निभाने हैं, हमारी 5 गारंटी हम पूरी करेंगे."
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की जीत पर दिल्ली में कहा, "कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है. कर्नाटक की जनता से हमने 5 वादे किए थे, हम इन वादों को पहले दिन पहली कैबिनेट में पूरा करेंगे."
- कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के सीनियर नेता दिनेश गुंडू राव ने गांधी नगर सीट 105 वोटों से जीत ली है. गुंडू राव ने बीजेपी के प्रतिद्वंद्वी सप्तगिरी गौड़ा के साथ करीबी मुकाबले में हराया. उनके सप्तगिरी गौड़ा ने फिर से वोटों की गिनती के लिए अनुरोध किया लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने मना कर दिया.
- कांग्रेस कर्नाटक में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. समय बीतने से साथ में सीटों की तस्वीर साफ होती जा रही है. कांग्रेस को राज्य की 224 सीटों में से अबतक 62 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 73 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को अबतक 29 सीटों पर जीत मिली है और 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि जेडीएस ने 12 सीटें जीत ली हैं और उसे 8 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.
- कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट से जीतने के बाद प्रमाण पत्र लिया.
- कर्नाटक के स्कूल शिक्षा मंत्री बीसी नागेश तिप्तूर से चुनाव हार गए हैं. बीसी नागेश को कांग्रेस के के. क्षदाक्षरी ने 17,662 वोटों के मार्जिन से हराया.
- कांग्रेस नेता केसी वेणूगोपाल ने कर्नाटक की जीत पर कहा, "यह एक स्पष्ट संदेश है, हम कर्नाटक के गरीब लोगों के साथ खड़े थे और बीजेपी कर्नाटक के अमीरों के साथ थे. गरीबों ने इस चुनाव को जीत लिया. यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है."
- कर्नाटक में कांग्रेस की अबतक 96 सीटों पर जीत और 40 सीटों पर बढ़त. वहीं, बीजेपी को 45 सीटों पर जीत और 19 सीटों पर बढ़त मिली हुई है, जबकि जेडीएस को 16 सीटों पर जीत और 4 सीटों पर बढ़त हासिल है.
- अरकलागुड सीट से जेडीएस के ए. मंजू ने 19605 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार एम.टी. कृष्णगौड़ा दूसरे नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे और बीजेपी प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहे.
- अरसीकेरे सीट से कांग्रेस के के.एम. शिवलिंग गौड़ा ने 20177 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने जेडीएस के एन.आर. संतोष को हराया है.
- कांग्रेस उम्मीदवार लक्ष्मण सावदी ने अथणी सीट से बंपर जीत हासिल की है. सावदी ने बीजेपी के महेश कुमाथल्ली को 76122 वोटों से हराया.
- बीजेपी के एम कृष्णप्पा ने बैंगलूरु साउथ से शानदार जीत दर्ज की. कृष्णप्पा ने कांग्रेस उम्मीदवार आरके रमेश को 49699 हजार वोटों से हराया.
- बसावनागुड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के रवि सुब्रमण्यम एल.ए. को भारी जीत मिली है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के यू.बी, वेंसटेश को 54978 हजार वोटों से हराया.
- बेलगाम ग्रामीण से कांग्रेस के लक्ष्मी आर हेब्बलकर ने भारी बहुमत से चुनाव जीता, उन्होंने बीजेपी के नागेश मनोलकर को 56016 वोटों से हराया है.
- चिकोडी विधानसभा से कांग्रेस के गणेश प्रकाश ने जीत हासिल की है. गणेश प्रकाश ने यहां से बीजेपी उम्मीदवार कट्टी रमेश विश्वनाथ को 78509 वोटों के बड़े मार्जिन से हराया है.
- प्रियांक खरगे ने चित्तरपुर सीट 13,640 वोटों से जीती. उन्होंने बीजेपी के मणिकांता राठौड़ को हराया है.
- गुंदलुपेट विधानसभा से कांग्रेस के एच.एम गणेश प्रसाद ने जीत दर्ज की है. यहां ये गणेश ने बीजेपी के उम्मीदवार निरंजन कुमार को 36675 वोटों से हराया है.
- हदागल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के कृष्णा नायका ने अपने कांग्रेस के प्रतिद्वंदी परमेश्वर नाइक को मात्र 1444 वोटों से हराया.
- जयानगर विधानसभा से कांग्रेस की सोमाया रेड्डी ने महज 294 वोटों से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के सी के राममूर्ति को करीबी मुकाबले में हराया है.
- चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की हुबली धारवाड़ सेंट्रल से हार हो गई है. शेट्टार को बीजेपी के महेश तेंगिनाकाई ने 34289 वोटों से हराया है.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर कोराटागेरे विधानसभा सीट से जीत गए हैं, उन्होंने जेडीएस के सुधाकर लाल को 14347 मतों से हराया है.
- कांग्रेस की नयना मोतम्मा ने मुदिगेरे विधानसभा सीट से बीजेपी के दीपक दोदैया को मात्र 722 वोटों से हरा दिया है.
- रामनगर से कांग्रेस उम्मीदवार इकबाल हुसैन ने जेडीएस चीफ एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी को हरा दिया है. इकबाल हुसैन ने निखिल को 10715 मतों से हराया.
- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपनी सीट शिग्गांव से जीत गए हैं. बोम्मई ने कांग्रेस के यासिर खान पठान को 35978 वोटों से हराया है.
- पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को शिकारीपुरा सीट से जीत मिली है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार एस. पी. नागराजागौड़ा को करीबी मुकाबले में 11008 वोटों से हराया है. वहीं, यहां से कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही.
- कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े सिरसी सीट से हार गए हैं. हेगड़े को कांग्रेस के भीमन्ना नाईक ने 8712 मतों से हराया.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया वरुणा सीट से जीत गए हैं. उन्होंने बीजेपी के वी. सेमन्ना को 46163 वोटों के अंतर से हराया है.
- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि चिकमंगलूर सीट से हार गए हैं. रवि को कांग्रेस के एच. डी. थम्मैया ने 5926 मतों से हराया.