Karnataka Election Result 2023: JDS के जीटी देवेगौड़ा ने चामुंडेश्वरी सीट पर लगाई हैट्रिक, कांग्रेस के एस सिद्देगौड़ा को 24000 मतों से छोड़ा पीछे
Karnataka Chunav 2023: साल 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जेडीएस नेता जीटी देवेगौड़ा ने इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज सिद्धारमैया को 36042 मतों के अंतर से हराया था.
Karnataka Assembly Election Result 2023: कर्नाटक में 10 मई को हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती की जा रही है, जिसमें भगवा पार्टी को पछाड़ते हुए कांग्रेस भारी बढ़त के साथ आगे चल रही है. अब तक आए परिणामों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भारी मतों से जीत चुके हैं. साथ ही जेडीएस नेता जीटी देवेगौड़ा भी हैट्रिक लगाते हुए अपने पारंपरिक चामुंडेश्वरी सीट से जीत गए हैं. पिछले 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों में देवेगौड़ा ने इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज सिद्धारमैया को 36042 मतों के अंतर से हराया था.
चामुंडेश्वरी से हैट्रिक लगा दिए देवेगौड़ा
कर्नाटक की चामुंडेश्वरी सीट से जेडीएस के टिकट पर जीटी देवेगौड़ा चुनावी मैदान में बाजी मार चुके हैं तो वहीं उनके बेटे हरीश गौड़ा भी मैदान में हैं. पिछले चुनाव में यह सीट सबसे ज्यादा चर्चे वाली थी. कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी से चुनाव लड़ा, लेकिन जेडीएस के जीटी देवेगौड़ा ने उन्हें करीब 36,000 मतों के भारी अंतर पराजित कर दिया था.
जीटी देवेगौड़ा 2018 और 2013 में दो बार चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. 2018 में जेडीएस नेता को 53.63 फीसदी वोट मिला था, वहीं कांग्रेस को 37.7 फीसदी और बीजेपी 5.34 फीसदी वोट शेयर ही अपने खाते में लाने में कामयाब रही थी.
कांग्रेस 136 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे
कर्नाटक की 224 सीटों के लिए हो रही वोटों की काउंटिंग में कांग्रेस 136 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे आगे चल रही है, बीजेपी दूसरे 63 सीट के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस कुल 21 विधानसभा सीट पर टिकी हुई है.
चामुंडेश्वरी मैसूरु जिले के अंतर्गत आता है. यह मैसूर संसदीय सीट के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. 224 सदस्यीय विधान सभा के लिए मतदान 10 मई 2023 को हुआ था जिसका परिणाम आज यानी 13 मई 2023 मतगनणा के बाद शाम तक आ जाएगा.
चामुंडेश्वरी सीट के आंकड़े
कर्नाटक के चामुंडेश्वरी सीट में जेडीएस के वोक्कालिगा समर्थित समुदाय की आबादी 27 प्रतिशत है. कुरुबा की 14 प्रतिशत है वहीं लिंगायत वोटरों की संख्या 10 प्रतिशत के करीब है. चामुंडेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 60 प्रतिशत ग्रामीण मतदाता हैं, जबकि साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताहिक शहरी मतदाता की आबादी 39.21 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक चुनाव रिजल्ट पर प्रियंका गांधी का पहला बयान, क्या कुछ बोलीं?