बेंगलुरु: गुजरात के ऊना कांड और आंदोलनों के बाद सुर्खियों में आए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कर्नाटक के चित्रदुर्ग की एक सभा में कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आएं तो उनकी सभाओं में बेरोजगार युवा कुर्सी उछालें.''


गुजरात से निर्दलीय विधायक जिग्नेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर युवाओं को रोजगार नहीं देने का आरोप लगाया. मेवानी ने कथित तौर पर कहा , ''आप उनसे पूछें कि हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के वादे का क्या हुआ. अगर वे कोई जवाब ना दे पाएं तो आप उन्हें हिमालय में जाकर सोने या राम मंदिर की घंटियां बजाने के लिए कहें.''


जिग्नेश के बयान के बाद एक शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. चित्रदुर्ग विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी ड्यूटी के उड़न दस्ता अधिकारी टी जयंत की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.


अपनी शिकायत में जयंत ने आरोप लगाया कि मेवानी ने चित्रदुर्ग में एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी के खिलाफ टिप्पणियां की. पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153, 188, 117 और34 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.


12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मोदी द्वारा शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे. मेवानी के खिलाफ उस रैली में व्यवधान डालने के लिए लोगों को कथित तौर पर भड़काने के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एफआईआर दर्ज होने के बाद जिग्नेश ने कहा, ''हमारी और प्रकाश राज की जनसभा को बंध करवाने के लिए काले जंडे और डंडे लेकर बीजेपी के जो गुंडे शिवमोगा में आ धमके उनके सामने कोई एफआईआर नहीं, जिन्होंने भारत बंद के कॉल में दलितों की छाती पर गोलियां दागी उनके सामने कोई करवाई नहीं लेकिन हमने 2 करोड़ युवा के लिए रोजगार मांगा तो FIR?'





जिग्नेश ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि मोदी जी को हिमालय चले जाना चाहिए और वहां जाकर हड्डियां गलानी चाहिए.


आपको बता दें कि कर्नाटक में अनुसूचित जातियों (एससी) की संख्या कुल आबादी की करीब 19 प्रतिशत है. जो राज्य में किसी भी पार्टी की जीत हार में अहम भूमिका निभाते हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान जिग्नेश मेवाणी ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस का साथ दिया था. वहीं कांग्रेस ने भी जिग्नेश की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


एक और दलित बीजेपी सांसद का पीएम मोदी पर 'चिट्ठी बम', कहा- आपके राज में नहीं हुआ एक भी काम