बांगरपेट: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तीन दिनों बाद वोट डाले जाएंगे. इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस खासकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को अहंकारी नामदार, दबंग और 'सोने का चम्मच' लेकर पैदा होने वाला बताया. 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल की प्रधानमंत्री उम्मीदवार की दावेदारी पर मोदी ने कहा कि यह अहंकार का सबूत है.
'बाल्टी वाला दबंग'
प्रधानमंत्री ने कहा, ''जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और गांव को पता चलता है कि मंगलवार को तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है, तो गांव के भोले-भाले लोग सुबह से अपनी बाल्टी रख देते हैं. सारे गांव वाले एक कतार में अपनी बाल्टी लगा देते हैं. तीन बजे टैंकर आएगा, इसका इंतजार करते हैं. लोग इतने ईमानदार होते हैं कि अपने घर चले जाते हैं. कोई बाल्टी को नहीं छूता. गांव का जो दबंग और सिरफिरा होता है. कानून और लोकतंत्र और नियमों को नहीं मानता है. वह तीन बजे ठीक पहुंच जाता है. यू यूं छाती करके निकलकर आता है. बाकियों की बाल्टी को दूर करके अपनी बाल्टी रख देता है.''
उन्होंने आगे कहा, राजनीति में कल कुछ ऐसा ही हुई. अचानक एक आ गया. उसने घोषित कर दिया कि मैं 2019 में पीएम बनूंगा. उसने गठबंधन के नेताओं, वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया. आप मुझे बताइए कि इस प्रकार से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना अहंकार का सबूत है या नहीं? ये नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर पहुंचा है या नहीं? ये आंतरिक लोकतंत्र की पोल खोल देता है की नहीं?'' उन्होंने कहा , ‘‘... क्या देश कभी ऐसे अपरिपक्व ‘ नामदार ’ नेता को स्वीकार कर पायेगा ?’’
मोदी ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में इनके (कांग्रेस) दरबारी बैठे हैं. ये दरबारी का एक ही काम है कि दिल्ली के नामदार के सामने सर झुकाना और जो मांगे वह देना. ये दरबारी जनता के वफादार नहीं हैं. नामदारों को कर्नाटक से निकालना पड़ेगा.
राहुल ने क्या कहा था?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि अगर कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो मैं प्रधानमंत्री बन सकता हूं. उन्होंने बेंगलुरु में एक सवाल के जवाब में कहा, "यह निर्भर करेगा..यह इस बात पर निर्भर करता है कि कांग्रेस कितना अच्छा प्रदर्शन करती है. मेरा मतलब..यदि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है, तो यह हो पाएगा."
'कर्नाटक कहेगा अलविदा कांग्रेस'
मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कर्नाटक की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है. देशभर के लोगों को कांग्रेस के कारनामों का पता चल रहा है, इसलिए देशभर से कांग्रेस को विदाई दी जा रही है. अब कांग्रेस को अलविदा कहने की कर्नाटक की बारी है.
सट्टा बाजार का अनुमान- कर्नाटक में कांटे की टक्कर में किसी को बहुमत नहीं, BJP बनेगी सबसे बड़ी पार्टी
मोदी का 6C अटैक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांगरपेट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को छह बीमारियां हैं. उन्होंने इसे 6 सी कहकर संबोधित किया. मोदी ने कहा, ''कांग्रेस का कल्चर (संस्कृति) , कम्युनलिज्म (सांप्रदायिकता), कास्टिज्म (जातिवाद) , क्राइम (अपराध) , करप्शन (भ्रष्टाचार) और कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम (अनुबंध प्रणाली) कर्नाटक के भविष्य को नष्ट करने वाले छह ‘सी’ (C) हैं.''
बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में रिमोट कन्ट्रोल सोनिया गांधी के पास था जबकि मोदी सरकार में जनता के पास है.
2019 के पीएम की चर्चाः राहुल की राह में ये लोग अटका रहे हैं रोड़े