Karnataka Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए कमर कस ली है. दक्षिण के इस राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के साथ ही आप के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो चला है.


आप ने शुक्रवार (32 मार्च) 224 सीटों वाली इस विधानसभा के लिए अपने 60 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है.


आप की नजर कर्नाटक पर


दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक पर काफी वक्त से आप नजरें बनाए हुए है. इस राज्य में दिल्ली के सीएम और आप चीफ कई रैलियां कर चुके हैं. पार्टी दूसरी लिस्ट से पहले ही 80 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 20 मार्च को जारी कर चुकी है.


पहली सूची जारी करने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के कर्नाटक अध्यक्ष  पृथ्वी रेड्डी ने बताया था कि पहली सूची के उम्मीदवार समाज के अलग-अलग वर्गों का प्रतिनिधित्व करते हैं.


अब 60 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद कुल उम्मीदवारों संख्या 140 हो गई है. पार्टी ने राज्य के सभी 224 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है.


इस सूची के मुताबिक, अराभवी विधानसभा सीट से इजाज़हम्मद कोट्टागी, गोकक विधानसभा से जॉन्स कुमार मारुति करेपागोल को उम्मीदवार बनाया है. तो आनंद हम्पन्नवर को कित्तूर विधानसभा से मैदान में उतारा गया है. पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.






आप भी है तैयार


जहां बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस इस राज्य में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. उनके बीच आप भी पूरी तैयारी में नजर आ रही है.दो दिन पहले ही बुधवार (29 मार्च) को बेंगलुरु में आप ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया था. 


ये आप सांसद संजय सिंह, राज्य में आप के अध्यक्ष पृथ्वी रेड्डी  ने जारी किया. दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल यहां कई रैलियां कर चुके हैं.


 13 मई को होगा फैसला


चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए तारीख का एलान कर दिया है. इसके तहत इस राज्य में 10 मई को वोटिंग होगी. वहीं 13 मई को वोटों की गिनती होगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस भी 124 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: दक्षिण भारत में BJP के सामने अपने इकलौते दुर्ग कर्नाटक को बचाने में क्या हैं चुनौतियां?