Basavaraj Bommai On DK Shivakumar Charges: कर्नाटक विधानसभा चुनाव अपने मुहाने पर है और ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने चीफ इलेक्शन ऑफिसर के संबंध में आरोप लगाया था कि कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने की कोशिश की जा रही है. इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार (22 अप्रैल) को कहा है कि चुनाव आयोग संवैधानिक रूप से गठित निकाय है और हस्तक्षेप का कोई सवाल ही नहीं उठता है.


सीएम बोम्मई का ये बयान केपीसीसी अध्यक्ष के लगाए गए आरोप के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और सीएमओ की कानूनी टीम ये सुनिश्चित करने के सभी प्रयास कर रही है कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के उम्मीदवारों के नामांकन को अयोग्य घोषित कर दिया जाए. शिवकुमार ने दावा किया कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने व्यक्तिगत रूप से अधिकारियों को फोन किया और चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री के कॉल रजिस्टर की जांच करने का आग्रह भी किया.


आरोपों पर क्या बोले बोम्मई?


शिवकुमार के लगाए गए आरोपों और किए गए दावों की निंदा करते हुए बोम्मई ने कहा कि वो अपनी हार से डरे हुए हैं और इसीलिए वो बिना आधार के बेकार आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग संवैधानिक रूप से गठित एक स्वतंत्र निकाय है. चुनाव आयोग नियमों से चलता है. इसलिए हस्तक्षेप का कोई सवाल ही नहीं. वो अपनी हार से डरते हैं इसलिए हर सुबह उठकर निराधार, बेकार आरोप लगा देते हैं. मुझे इन सभी का जवाब देने की जरूरत नहीं है.”


किच्चा सुदीप पर बोम्मई


इसके अलावा उन्होंने कहा कि कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के अभियान को एक या दो दिन में अंतिम रूप दे दिया जाएगा. सुदीप ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था, हालांकि उन्होंने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.


रोड शो के बारे में जानकारी देते हुए, सीएम ने कहा कि वह रोड शो के लिए जा रहे हैं, जो यलहंका से शुरू होगा और फिर डोड्डाबल्लापुर, नेलमंगला, तुमकुर, अरसिकेरे, बेलागवी डिवीजन और फिर मैसूरु डिवीजन तक जाएगा. कर्नाटक के सीएम ने इससे पहले 19 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था और उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप भी थे.


ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: EC अधिकारियों ने की डीके शिवकुमार के निजी हेलिकॉप्टर की जांच, पायलट ने किया विरोध- कांग्रेस प्रमुख ने कही ये बात